दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की चपेट में आए BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली - Sourav Ganguly has tested corona positive

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी .

BCCI president Sourav Ganguly
BCCI president Sourav Ganguly

By

Published : Dec 28, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:34 AM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ((BCCI president Sourav Ganguly) कोविड से संक्रमित हो गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सौरव गांगुली के कोरोना सैंपल को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच की जा सके.

उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था.

जनवरी 2021 में उन्हें सीने में दर्द के बाद एंजियोप्लास्टि से गुजरना पड़ा था. कुछ दिन अस्पताल में गुजारने के बाद जब गांगुली घर पहुंचे तब भी वह Doctors की देखरेख में ही थे. कुछ दिन पहले विराट कोहली से विवाद के चलते भी वह सुर्खियों में थे.

वहीं, दूसरी तरफ सौरव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से फैंस की चिंता बढ़ गई है. गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे.

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया. उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है.

उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, भारत में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 653 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

पढ़ें :कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,358 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई है. वहीं, 293 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,290 हो गई .

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details