नई दिल्ली:भारत के टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद कोहली से रोहित को जाती टीम इंडिया की बागडोर पूरे देश को दिखाई पड़ रही थी लेकिन इंतजार था तो बस बीसीसीआई के एलान का. बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम का एलान करने के साथ बीसीसीआई ने विराट कोहली से भारत के लिमिटेड फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी भी ले ली और रोहित शर्मा को यहां से टीम के साथ एक नेता के तौर पर "आगे बढ़ने" की जिम्मेदारी सौंप दी.
हालांकि इस प्रकारण को लेकर मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स हैं इसके मुताबिक बीसीसीआई ने पिछले 48 घंटों तक कोहली का वनडे कप्तानी से नाम वापस लेने का इंतजार किया था. उनसे टी-20 की कप्तानी की तरह स्वेच्छा से एकदिवसीय टीम की कप्तानी से भी हटने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और 49वें घंटे पर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर के कप्तान पद से नवाजा.
यहां तक की कोहली की बर्खास्तगी को बीसीसीआई के द्वारा बयान से भी संबोधित नहीं किया गया. बीसीसीआई द्वारा किए गए एलान में सिर्फ ये कहा गया था कि चयन समिति ने रोहित को एकदिवसीय और टी-20 आई टीमों का कप्तान बनाया है.
बीसीसीआई की इस घोषणा के साथ ही कोहली ने अपनी कप्तानी को खो दिया.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA: टीम इंडिया का एलान, विराट की जगह रोहित होंगे भारत के वनडे कप्तान
बीसीसीआई और उसकी राष्ट्रीय चयन समिति ने आखिर विराट कोहली को बर्खास्त कर दिया, जो 2023 में एकदिवसीय विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने की महत्वाकांक्षा रख रहे थे.
अंत में कोहली ने बीसीसीआई को उन्हें बर्खास्त करने की हिम्माकत करने का मौका दिया और BCCI ने सर्वशक्तिमान कप्तान को इस फैसले को मंजूर करने पर मजबूर किया.
कोहली के नेतृत्व का चक्र अपने आप में एक आकर्षक कहानी रहा है.
उन्होंने हमेशा शांत रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी की प्रतीक्षा में एक तेजतर्रार कप्तान के रूप में शुरुआत की, जिन्होंने दो साल का समय लेकर विश्व कप के लिए कप्तान कोहली को तैयारी किया.
उस वक्त तक कोहली एकेले टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेंटों के 'राजा' थे.
लेकिन कुछ ही दिनों में बीसीसीआई की सत्ता बदली और एक ऐसे लीडर के हाथ में आई जिसे खुद एक सफल लीडर होने का अच्छा खासा अनुभव था.
भारतीय ड्रेसिंग रूम में सबसे अगल बात ये है कि उनका कप्तान टीम में एकलौता सबसे लोकप्रिय व्यक्ति नहीं होता है.
पीटीआई भाषा ने 16 सितंबर को अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम कोहली के हाथों से छिनता जा रहा है. इससे ये साबित होता है कि कप्तान कोहली का अंत एक दिन में नहीं हुआ है.