दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BCCI Home Fixture: T-20 वर्ल्ड कप के बाद 4 देशों की मेजबानी करेगा भारत, देखें शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने सोमवार को भारतीय पुरुष टीम के 2021/22 के घरेलू सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की.

BCCI announces schedule  India busy domestic season  domestic season 2021/22  बीसीसीआई  व्यस्त घरेलू सीजन 2021/22  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  भारत का घरेलू सीजन  Sports News  खेल समाचार
बीसीसीआई

By

Published : Sep 20, 2021, 6:50 PM IST

मुंबई:भारत का घरेलू सीजन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के तीन दिन बाद 17 नवंबर से शुरू होगा. बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने सोमवार को हुई बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी. भारत इस दौरान चार टेस्ट, तीन वनडे और 14 टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका दो टेस्ट और तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए क्रमश: नवंबर 2021 और मार्च 2022 में भारत का दौरा करेंगे. वेस्टइंडीज तीन वनडे और तीन टी-20 मैच के लिए फरवरी 2022 में भारत दौरे पर रहेगा. घरेलू सीजन के बीच भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी.

यह भी पढ़ें:मंजिलें और भी...बंदिशों को तोड़कर कश्मीर लड़कियों में बढ़ रहा रग्बी का क्रेज

भारत इसके साथ ही जून 2022 में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा. कानपुर और मुंबई को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए वेन्यू के तौर पर देखा गया है. जबकि बेंगलुरु और मोहाली श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की मेजबानी करेंगे. दोनों सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 साइकिल का हिस्सा होगी.

यह भी पढ़ें:2019-20 के घरेलू सत्र में भाग लेने वाले क्रिकेटरों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2021)

  • पहला टी-20 : 17 नवंबर, जयपुर
  • दूसरा टी-20 : 19 नवंबर, रांची
  • तीसरा टी-20 : 21 नवंबर, कोलकाता
  • पहला टेस्ट : 25 से 29 नवंबर, कानपुर
  • दूसरा टेस्ट : तीन से सात दिसंबर, मुंबई

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022)

  • पहला वनडे : छह फरवरी, अहमदाबाद
  • दूसरा वनडे : नौ फरवरी, जयपुर
  • तीसरा वनडे : 12 फरवरी, कोलकाता
  • पहला टी-20 : 15 फरवरी, कटक
  • दूसरा टी-20 : 18 फरवरी, विशाखापत्तनम
  • तीसरा टी-20 : 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम

भारत बनाम श्रीलंका (2022)

  • पहला टेस्ट : 25 से एक मार्च, बेंगलुरु
  • दूसरा टेस्ट : पांच से नौ मार्च, मोहाली
  • पहला टी-20 : 13 मार्च, मोहाली
  • दूसरा टी-20 : 15 मार्च, धर्मशाला
  • तीसरा टी-20 : 18 मार्च, लखनऊ

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)

  • पहला टी-20 : नौ जून, चेन्नई
  • दूसरा टी-20 : 12 जून, बेंगलुरु
  • तीसरा टी-20 : 14 जून, नागपुर
  • चौथा टी-20 : 15 जून, राजकोट
  • पांचवां टी-20 : 19 जून, दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details