दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीसीएएस कर रहा थाई स्माइल एयरवेज के विमान में यात्रियों के बीच मारपीट की घटना की जांच - Thai Smile Airways flight

हाल ही में बैंकाक से कोलकाता जा रही एख फ्लाइट का वीडियो सामने आया है, जहां कुछ लोगों के बीच झड़प और मारपीट हो रही है. इस मामले में अब नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने गुरुवार को कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

bureau of civil aviation security
बीसीएएस करेगा मामले की जांच

By

Published : Dec 29, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में बैंकॉक से कोलकाता जा रहे एक विमान में सवार यात्रियों के बीच झड़प की जो वीडियो क्लिप सामने आई है, उसके बारे में जांच की जा रही है. विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था. इसमें कुछ यात्री एक व्यक्ति को बार-बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.

बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फीकार हसन ने बृहस्पतिवार को कहा, 'बीसीएएस ने उक्त वीडियो का संज्ञान लिया है. हमने जांच शुरू की है और इसके निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.' विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था. व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था. कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर घटना के बारे में बताया.

उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी, क्योंकि जहां हाथापाई हुई वह उस सीट के पास बैठी थीं. बाद में अन्य यात्रियों और विमान परिचारिका ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया. यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा. हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं.

वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, 'अपने हाथ नीचे करो' और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए. 'थाई स्माइल एयरवेज' के विमान में यह घटना हुई, हालांकि इस एयरलाइन से अभी तक इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क नहीं हो पाया.

पढ़ें:बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में झड़प, घटना का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि कुछ समय पहले इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो के एक विमान में एक यात्री और एक विमान परिचारिका के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह प्रसारित हुआ था. विमान में भोजन के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी. यह घटना 16 दिसंबर की थी. इंडिगो और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 29, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details