दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेड ब्लॉकिंग मामले में बर्खास्त 17 मुस्लिम स्टाफ कोविड वार रूम में बहाल - कोरोना वायरस

बीबीएमपी ने कोविड वार रूम से निकाले गए उन 17 स्टॉफ मेंबर को काम पर वापस बुला लिया है, जिन्हें मुस्लिम होने के चलते निकाल दिया गया था. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इतनी संख्या में मुस्लिम स्टॉफ के काम करने पर आपत्ति जताई थी.

सांसद तेजस्वी सूर्या
सांसद तेजस्वी सूर्या

By

Published : May 10, 2021, 5:47 PM IST

बेंगलुरु : बीबीएमपी ने कोविड वार रूम से निकाले गए उन 17 स्टॉफ मेंबर को वापस काम पर बुला लिया है, जिन्हें मुस्लिम होने के चलते निकाल दिया गया था. बीजेपी के फायरब्रांड युवा नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कोविड वार रूम में इतनी संख्या में मुस्लिम स्टॉफ के काम करने पर आपत्ति जताकर बेड ब्लॉकिंग मामले को सांप्रदायिक रूप दे दिया था. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन 17 मुस्लिम स्टाफ मेंबर के नाम का खुलासा कर विवादित बयान भी दिया था.

ये भी पढ़ें :देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां

बता दें, बीजेपी सांसद की इस आपत्ति के बाद एक निजी एजेंसी ने ईस्ट और आरआर नगर के कोविड वार रूम में काम कर रहे इन 17 मुस्लिम स्टाफ मेंबर को बाहर कर दिया था. लेकिन, नगरपालिका ने अब इन सभी स्टाफ मेंबर को साउथ जोन के कोविड वार रूम में काम करने के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस पहले से ही इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इधर, कोविड वार रूम के साउथ जोन के सूत्रों ने कहा, साउथ जोन के सेंट्रल वार रूम में 200 लोग काम कर रहे हैं. बावजूद इसके, हमें अभी और स्टाफ की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details