दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में होम आइसोलेशन में इलाजरत 778 कोरोना संक्रमितों की महज 18 दिन में मौत - देशभर में कोरोना

देशभर में कोरोना से हो रही मौतों के बीच कर्नाटक से हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया है. बेंगलुरु में सिर्फ 18 दिन में 778 लोगों की मौत घर पर ही हो गई. ये बात नगर निगम के ऑडिट में सामने आई है.

बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता
बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता

By

Published : May 20, 2021, 6:08 PM IST

Updated : May 20, 2021, 8:16 PM IST

बेंगलुरु :कोरोना से देशभर में मौतें हो रही हैं, लेकिन बेंगलुरु में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नगर निगम के ऑडिट में खुलासा हुआ है कि 778 कोरोना संक्रमितों की मौत उनके घर में ही 18 दिन के अंदर हुई है.

ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के डेथ ऑडिट में कहा गया है कि '2 मई से 19 मई तक विभिन्न कारणों से कुल 778 कोविड संक्रमित लोगों की घर पर ही मौत हो गई.'

घर में मौत के ऐसे कई मामले हैं जो वाकई में चौकाने वाले हैं. बिना इलाज, बिना बिस्तर और संक्रमण के बारे में जागरूकता के बिना लोगों की मौत हो गई है. मौत के लिए बीबीएमपी का फेल होना भी जिम्मेदार है. 6 मई को 52, 7 मई को 64, 10 मई को 70, 11 मई को 61, 17 मई को 70 और इसी तरह 18 मई को 86 लोगों की मौत बेंगलुरु में मौत हुई है.

इस बीच बेंगलुरु में भी कोरोना जांच में कमी की जा रही है. संक्रमण का तुरंत पता लगाने में कमी की वजह से ही संक्रमण के मामले बढ़े हैं, मृत्यु दर भी बढ़ी है. एक और कारण है जिसकी वजह से मौत के मामले बढ़े हैं. कोविड की रिपोर्ट देर से आती है, ऐसे में रिपोर्ट आने से पहले ही संक्रमित लोगों की मौत हो रही है.

बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा कि 'रिपोर्ट से पता चलता है कि 778 लोगों की मौत होम आइसोलेशन में हुई. मौत के कारणों की गहन जांच की जाएगी. हमने इस पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए जानकारी मांगी है.

पढ़ें- बिहार में अब व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

गौरतलब है कि भारत ने एक दिन में कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. अप्रैल 2021 में अमेरिका में एक दिन में 4468 लोगों की मौत हुई. हाल ही में खबर आई थी कि भारत में एक ही दिन में कोरोना से 4529 लोगों की मौत हो गई.

भारत में कोरोना मौतों के मामले में कर्नाटक दूसरे स्थान पर

महाराष्ट्र - 83,777 मौतें

कर्नाटक - 22,838 मौतें

दिल्ली - 22,111

तमिलनाडु - 18,369 मौतें

उत्तर प्रदेश - 18,072 मौतें

5 जिलों में मरने वालों की संख्या बढ़ी

हावेरी - 4.46%

बीदर - 2.29%

कलबुर्गी - 2.14%

विजयपुरा - 1.85%

रामनगर - 1.60%

Last Updated : May 20, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details