नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद हो गया है. इसे बीबीसी ने तैयार किया है. इस वीडियो को देखने वालों ने दावा किया है कि इसमें कई ऐसे तथ्य हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हैं. एक पत्रकार ने तत्कालीन ब्रिटिश विदेश सचिव जैक स्ट्रॉ के हवाले ने कहा कि गुजरात दंगे में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका "संदिग्ध" थी. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पुलिस को खुलकर काम करने की आजादी नहीं दी. हालांकि, उनके दावे का तत्कालीन विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने खंडन किया है.
कंवल सिब्बल ने कहा, "मैं उस समय विदेश सचिव था. मैं यूके मिशन की शरारतों से वाकिफ हूं. तब ब्रिटेन ने अपने राजनयिक को गुजरात भेजा था और दिल्ली में यूरोपीय संघ के राजनयिकों को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. यह पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट थी. यूरोपीय संघ के एक दूत ने इसकी सूचना मुझे दी. उनके इस जवाब पर मैंने तुरंत उन्हें आगाह किया और कहा कि वे हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप न करें."