नई दिल्ली:जेएनयू, जामिया, डीयू और अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (PM Modi Documentary) की स्क्रीनिंग के ऐलान पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए DU के आर्ट फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दिया है. खबर है कि कुछ स्टूडेंट्स को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं, AU की बिजली सप्लाई को काट दिया है. इसके बाद छात्र वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना है कि इस दौरान कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
डीसीपी (नॉर्थ) एसएस कलसी ने बताया कि हम DU में कला संकाय के गेट के बाहर खड़े हैं. शाम चार बजे के करीब 20-25 लोग यहां बीबीसी की एक प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाने आए. उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया क्योंकि यह प्रतिबंधित है. जब नहीं माने तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई.
इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी प्रधानमंत्री पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बात कही है. खबर के मुताबिक, शाम 5 बजे डीयू के आर्ट्स फैकल्टी में इसकी स्क्रीनिंग करने का ऐलान डीयू के मुस्लिम छात्र, एनएसयूआई और भीम आर्मी के द्वारा किया गया है. डीयू आइसा के अध्यक्ष मानिक ने बताया कि जेएनयू, जामिया के बाद डीयू में कुछ मुस्लिम छात्र और अन्य संगठन द्वारा ऐलान किया गया है कि स्क्रीनिंग की जाएगी.
हालांकि, हम भी इसमें अपना समर्थन देंगे. लेकिन जिस तरह से जामिया में छात्रों को डिटेन किया गया है, इस पर विचार कर आगे के बारे में कोई फैसला किया जाएगा. डीयू प्रशासन ने भी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दिखाने पर रोक लगाई है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा है कि इस डाक्यूमेंट्री को सरकार ने सभी सोशल मीडिया पोर्टलों से हटाने की बात कही गई थी जिसके बाद हमने यह फैसला लिया था कि यह फिल्म देश के सभी काॅलेज और विश्वविद्यालयों में दिखाई जाएगी.