दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BBC Documentary: विश्व-भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दिखाई जा सकती है 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन', राजनाथ भी रहेंगे मौजूद! - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध विश्व-भारती यूनिवर्सिटी की वार्षिक दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. लेकिन अब यहां समस्या यह है कि इस दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे हैं और इसी दिन इस यूनिवर्सिटी में विवादित डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' दिखाई जाएगी.

Visva-Bharati University
विश्व-भारती यूनिवर्सिटी

By

Published : Feb 22, 2023, 9:59 PM IST

बोलपुर: पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध विश्व-भारती यूनिवर्सिटी का वार्षिक दीक्षांत समारोह शुक्रवार 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. जिस दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे, उस दिन विश्वविद्यालय के एक हिस्से में विवादित डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' देखी जाएगी, जिस पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस तरह के परिदृश्य में अब विश्वविद्यालय परिसर में नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती एक-दूसरे पर हमले करते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. गौरतलब है कि विश्वभारती के कुलाधिपति खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन डेमोक्रेटिक स्टूडेंट एसोसिएशन की विश्व भारती शाखा द्वारा किया जाना तय है.

गौरतलब है कि बीबीसी ने गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' बनाई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिन्हें बीजेपी सरकार मानने से इनकार कर रही है. इसलिए पूरे देश में इस डॉक्यूमेंट्री के दिखाए जाने पर रोक लगा दी गई है. डॉक्यूमेंट्री को कई सोशल साइट्स से भी हटा दिया गया है. इसके बावजूद देश के कई विश्वविद्यालयों के छात्रों ने अपने परिसरों में इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की थी.

पढ़ें:India Israel FTA : फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भारत-इजराइल सहमत, इजराइली दूत ने अडाणी का दिया साथ

अब इस डॉक्यूमेंट्री को शांति निकेतन में भी दिखाया जाएगा. जानकारी सामने आई है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और अन्य 23 फरवरी को दो दिवसीय शांतिनिकेतन दौरे पर आएंगे. एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री 23 फरवरी को विश्वभारती के लिपिका थियेटर में 'भानुसिंह पदबली' देखने के लिए तैयार हैं. वहीं, उसी दिन कैंपस में गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' भी दिखाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details