दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BBC Documentary Controversy : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, SFI और ABVP छात्र गुट भिड़े - pm modi documentary screening in hyderabad

हैदराबाद विश्वविद्यालय में एसएफआई ने विवादास्पद बीबीसी वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया. वहीं, एबीवीपी ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों दलों के छात्रों के बीच मामूली झड़प भी हुई. अब डीयू में भी लेफ्ट छात्र संगठनों ने आज शाम स्क्रीनिंग की घोषणा की है.

BBC Documentary Controversy
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jan 27, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 9:41 AM IST

हैदराबाद/नई दिल्ली : हैदराबाद विश्वविद्यालय में गुरुवार को 'स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' (एसएफआई) ने 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग का आयोजन किया. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा एबीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में विवादास्पद फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार ने बीबीसी के वृत्तचित्र 'इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.

एसएफआई ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि एसएफआई के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित वृत्तचित्र 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की सफल स्क्रीनिंग की झलकियां. इसे देखने के लिए 400 से अधिक छात्र आए, जिन्होंने दुष्प्रचार और अशांति पैदा करने के एबीवीपी के प्रयासों को विफल कर दिया. एसएफआई छात्र समुदाय को सलाम करता है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परिसर में लोकतंत्र के लिए खड़े हुए हैं.

पढ़ें: BBC Documentary : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, जेएनयू में हुआ कार्यक्रम रद्द

पढ़ें: BBC Modi Documentary : BBC की मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर पांडिचेरी विश्वविद्यालय में छात्र गुट आपस में भिड़े

इसके जवाब में एबीवीपी के छात्रों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं की हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाती है.

जामिया में शुक्रवार को कक्षाएं निलंबित रहेंगी:जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने छात्रों और संकाय सदस्यों के अनुरोध पर शुक्रवार को कक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि विभाग, केंद्र और स्कूल सहित विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय हमेशा की तरह काम करेंगे. ज्ञापन के मुताबिक, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति ने संकाय सदस्यों और छात्रों के अनुरोध पर इस बात की मंजूरी प्रदान की है कि विश्वविद्यालय के स्कूलों सहित सभी कक्षाएं शुक्रवार, 27.01.2023 को निलंबित रहेंगी. हालांकि, विभाग, केंद्र और स्कूल सहित विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय हमेशा की तरह काम करेंगे.

पढ़ें: BBC Documentary Controversy: हंगामे के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टली, 13 स्टूडेंट्स हिरासत में

एबीवीपी के खिलाफ जेएनयू में वामपंथी छात्रों का प्रदर्शन : विभिन्न वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. वामपंथी छात्रों ने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों पर विवादास्पद बीबीसी वृत्तचित्र के प्रदर्शन के दौरान उन पर पत्थर फेंके गए. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और अन्य संगठनों से जुड़े वामपंथी छात्रों ने एबीवीपी के खिलाफ नारे लगाए.

आइसा की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष कासिम ने कहा कि एबीवीपी के गुंडों ने वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के लिए एकत्र हुए छात्रों पर पथराव किया. यह गुंडागर्दी है. गौरतलब है कि बीबीसी ने 'इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' शीर्षक से दो भाग में एक नयी श्रृंखला तैयार की है. बीबीसी का दावा है कि यह सीरीज गुजरात में 2002 में हुए दंगों के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है. गुजरात दंगे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे.

पढ़ें: Anil Antony quits Congress : अनिल एंटनी के इस्तीफे के बाद भाजपा नेताओं ने साधा कांग्रेस पर निशाना

पढ़ें : Anil Antony quits Congress: कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने छोड़ी कांग्रेस

पढ़ें : BBC Documentary : पाकिस्तानी पत्रकार के मंसूबों पर फिरा पानी, अमेरिका ने दिया ऐसा जवाब

पढ़ें : BBC documentary screening in Kerala: डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस ने कहा, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री केरल में दिखाई जाएगी

पढ़ें : BBC Documentary : पाकिस्तानी पत्रकार के मंसूबों पर फिरा पानी, अमेरिका ने दिया ऐसा जवाब

पढ़ें : BBC on Gujarat Riot : गुजरात दंगों पर ब्रिटिश प्रोपगैंडा, तत्कालीन विदेश सचिव ने बताया 'शरारतपूर्ण'

पढ़ें : BBC documentary on PM Modi : पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को बताया झूठ, मिल रही ऐसी प्रतिक्रियाएं

Last Updated : Jan 27, 2023, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details