दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - maitri setu

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Mar 9, 2021, 1:42 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम ने किया 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन, बोले- डबल इंजन की सरकार में आए बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा, पुरानी सरकार के 30 साल और डबल इंजन की 3 साल की सरकार में आए बदलाव को स्पष्ट अनुभव कर रहा है.

2. बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बजट सत्र के दूसरे चरण में लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज से दोनों सदनों की बैठक को कोविड पूर्व तरीके से 11 बजे से सामान्य तरह से चलाने के निर्णय किया गया है.

3. जानें क्यों गिरिराज ने राहुल गांधी को स्कूल जाने की दी सलाह

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लोकसभा में कहा कि राहुल गांधी ने दो फरवरी को मत्स्य पालन को लेकर एक प्रश्न पूछा था और कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मत्स्य पालन के लिए अलग से मंत्रालय बनाएगी.

4. लव जिहाद मामला : मैनुद्दीन ने मुन्नू बनकर हिंदू युवती से की शादी, गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां मैनुद्दीन नाम के एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी कर ली और बाद में उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा, जिसके बाद युवती को उसकी असलियत के बारे में पता चला. युवती ने थाने पहुंच कर मैनुद्दीन के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

5. सुप्रीम कोर्ट ने लगाई पूर्व आईपीएस भारती घोष की गिरफ्तारी पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईपीएस भारती घोष की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत ने कहा, पश्चिम बंगाल चुनाव समाप्त होने तक भारती घोष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्रभावी नहीं होगा.

6. प्रतिष्ठा का सवाल बनी नंदीग्राम सीट : 10 मार्च को ममता, दो दिन बाद शुभेंदु भरेंगे पर्चा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगी. भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से 12 मार्च को पर्चा दाखिल करेंगे.

7. विजयन ने भाजपा पर किया पलटवार, अमित शाह को सांप्रदायिकता का मूर्त रूप बताया

सोना और डॉलर तस्करी के मामले पर अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर वार किया था, जिस पर पलटवार करते हुए पिनराई विजयन ने कहा कि शाह कथित अपहरण और फर्जी मुठभेड़ के अपराध में जेल गए थे.

8. पीएम ने कोलकाता आग हादसे में लोगों के मारे जाने पर जताया शोक, अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है. घटना पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने मृतकों पर परिवार को दो-दो लाख अनुग्रह राशि दिए जाने को मंजूरी दी है.

9. नड्डा से मिलकर उत्तराखंड लौट रहे सीएम रावत, विधानमंडल दल की बैठक पर संशय

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत दिल्ली से उत्तराखंड लौट रहे हैं. शाम को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है. पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ऐसे में बैठक को लेकर संशय बरकरार है.

10. बाटल हाउस कांड को लेकर भाजपा ने "दीदी" पर साधा निशाना

मंत्री रवि शंकर प्रसाद बाटल हाउस कांड को लेकर पीसी कर रहे है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बाटल हाउस कांड को समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, ममता जी ने नेशनल इश्यू बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details