सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईपीएस भारती घोष की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत ने कहा, पश्चिम बंगाल चुनाव समाप्त होने तक भारती घोष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्रभावी नहीं होगा.
6. प्रतिष्ठा का सवाल बनी नंदीग्राम सीट : 10 मार्च को ममता, दो दिन बाद शुभेंदु भरेंगे पर्चा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगी. भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से 12 मार्च को पर्चा दाखिल करेंगे.
7. विजयन ने भाजपा पर किया पलटवार, अमित शाह को सांप्रदायिकता का मूर्त रूप बताया
सोना और डॉलर तस्करी के मामले पर अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर वार किया था, जिस पर पलटवार करते हुए पिनराई विजयन ने कहा कि शाह कथित अपहरण और फर्जी मुठभेड़ के अपराध में जेल गए थे.
8. पीएम ने कोलकाता आग हादसे में लोगों के मारे जाने पर जताया शोक, अनुग्रह राशि को मंजूरी दी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है. घटना पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने मृतकों पर परिवार को दो-दो लाख अनुग्रह राशि दिए जाने को मंजूरी दी है.
9. नड्डा से मिलकर उत्तराखंड लौट रहे सीएम रावत, विधानमंडल दल की बैठक पर संशय
उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत दिल्ली से उत्तराखंड लौट रहे हैं. शाम को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है. पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ऐसे में बैठक को लेकर संशय बरकरार है.
10. बाटल हाउस कांड को लेकर भाजपा ने "दीदी" पर साधा निशाना
मंत्री रवि शंकर प्रसाद बाटल हाउस कांड को लेकर पीसी कर रहे है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बाटल हाउस कांड को समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, ममता जी ने नेशनल इश्यू बनाया था.