बठिंडा: पंजाब पुलिस ने बठिंडा में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले आईएसआई से संबंधित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 8 हथियार, 9 मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं. इस ऑपरेशन में काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा टीम को सफलता हासिल हुई है. जिसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी है.
इस संबंध में प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी संगरूर जेल में बंद आरोपियों के संपर्क में थे. उन लोगों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी भी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.