हैदराबाद : भारत के पत्रकार राणा अय्यूब को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने एक ट्वीट किया है. भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने साफ कर दिया है कि जानबूझकर पूरे मुद्दे को ट्विस्ट देने की कोशिश की जा रही है. इससे संयुक्त राष्ट्र की छवि धूमिल होगी.
भारत ने कहा कि राणा अय्यूब द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. उन्होंने न्यायिक उत्पीड़न की बात कही है. लेकिन उन्हें भी पता है कि भारत में कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि राणा अय्यूब जरूर जानकारी रखें और भ्रम करने वाली जानकारी देने से यूएन की छवि खराब होगी.