नई दिल्ली : कर्नाटक में मंगलवार को बसवराज बोम्मई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके साथ ही उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही बोम्मई का नाम मुख्यमंत्री बनने वाले उन पिता-पुत्र की जोड़ी में शुमार हो जाएगा, जिन्होंने विभिन्न राज्यों की कमान संभाली है.
उत्तरी कर्नाटक से आने वाले लिंगायत नेता बसवराज बोम्मई कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस आर बोम्मई के पुत्र हैं. वह 1988 से 1989 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे थे. 61 वर्षीय बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार में गृह, कानून, संसदीय एवं विधायी कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
एच डी देवेगौड़ा-एच डी कुमारस्वामी
बोम्मई से पहले कर्नाटक में एक और पिता-पुत्र की जोड़ी है, जिसने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला और वह हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा का परिवार. देवेगौड़ा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. बाद में उनके पुत्र एच डी कुमारस्वामी भी राज्य के मुख्यमंत्री बने.
एम करूणानिधि-एम के स्टालिन
वर्तमान में एक और दक्षिणी राज्य ऐसा है, जहां के पिता-पुत्र की जोड़ी इस सूची में शामिल है. तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन हैं और उनके पिता एम करूणानिधि भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. करूणानिधि के निधन के बाद स्टालिन ने पार्टी की कमान संभाली और पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को शानदार सफलता दिलाई तथा राज्य के मुख्यमंत्री बने.
राजशेखर रेड्डी-वाई एस जगनमोहन रेड्डी
इस सूची में आंध्र प्रदेश के रेड्डी परिवार का भी नाम शुमार है. आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के पुत्र हैं.
ओडिशा का पटनायक परिवार
इस सूची में ओडिशा का पटनायक परिवार भी शामिल है. ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के पुत्र हैं. वर्ष 1997 में नवीन पटनायक ने उनके पिता का निधन होने के बाद राजनीति में कदम रखा और एक वर्ष बाद ही अपने पिता बीजू पटनायक के नाम पर बीजू जनता दल की स्थापना की. बीजू जनता दल ने उसके बाद विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की और भाजपा के साथ सरकार बनाई जिसमें वे स्वयं मुख्यमंत्री बने.
शिबू सोरेन- हेमंत सोरेन
झारखंड में यह कारनामा पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर हेमंत सोरेन ने कर दिखाया. उनके पिता शिबू सोरेन भी राज्य की कमान संभाल चुके हैं.