दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बोम्मई के प्रधानमंत्री मोदी से 11 नवंबर को मुलाकात करने की संभावना - मुलाकात करने की संभावना

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बुधवार को अपनी नई दिल्ली यात्रा से पहले कहा कि उनके 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की संभावना है.

बसवराज बोम्मई
बसवराज बोम्मई

By

Published : Nov 10, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 2:03 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बुधवार को अपनी नई दिल्ली यात्रा से पहले कहा कि उनके 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने की संभावना है और राज्य की परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है. वह बिटकॉइन विवाद और कैबिनेट विस्तार के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री के अपने दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी मिलने की संभावना है. बोम्मई ने कहा, 'मैं आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करूंगा और मैंने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है, मुलाकात कल होने की उम्मीद है.'

उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया कि वह राज्य की परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे, और कृष्णा तथा कावेरी दोनों से संबंधित अंतर-राज्यीय नदी विवादों की समीक्षा और चर्चा करने के लिए कर्नाटक की कानूनी टीम के साथ बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें - प्रशासन को सही दिशा में ले जाने वाले निर्णयों से संतुष्ट हूं : बोम्मई

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कल शाम बेंगलुरु लौटने से पहले एक टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैंने समय मांगा है... मैंने इसके बारे में (मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए) नहीं सोचा है, लेकिन वहां क्या चर्चा होगी, मैं नहीं जानता.'

Last Updated : Nov 10, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details