दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Basant Panchami 2022: पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं - माघ शुक्ल की पंचमी

माघ शुक्ल की पंचमी यानि बसंत पंचमी आज मनाई जा रही है. विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त आज पूरे दिन है. हालांकि पूजन के लिए सूर्योदय से मध्याह्न तक का समय उत्तम माना गया है. पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं.

Basant Panchami 2022
Basant Panchami 2022

By

Published : Feb 5, 2022, 10:25 AM IST

नई दिल्ली:माघ शुक्ल की पंचमी यानि बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) आज मनाई जा रही है. विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त आज पूरे दिन है. हालांकि पूजन के लिए सूर्योदय से मध्याह्न तक का समय उत्तम माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का जन्म हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं. मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए.

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नव ऊर्जा, नव प्रकाश के पावन पर्व बसंत पंचमी की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती से प्रार्थना है कि समाज में व्याप्त जड़ता व अज्ञानता के अंधकार को समाप्त कर शिक्षा व उन्नति से सभी को अभिसिंचित करें.

पढ़ें: बसंत पंचमी 2022: सफेद और पीले फूलों से करें मां सरस्वती की पूजा

बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि व विद्या का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विद्या संबंधी हर समस्या दूर हो जाती है. इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. खासकर इस दिन छात्रों को मां सरस्वती की पूजा जरूर करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details