नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने नेशनल हाइवे-9 की दिल्ली से गाजियाबाद को जोड़ने वाली मुख्य लेन से पत्थर के बैरिकेड हटा दिए हैं. दिल्ली पुलिस ने रात करीब 11 बजे क्रेन से हाइवे पर बैरिकेड हटाने की कार्यवाही शुरू की.
बता दें कि यह लेन 26 जनवरी के बाद से बंद था. अब लेन खुलने के बाद इसका इस्तेमाल इमरजेंसी वाहनों के लिए दिल्ली की आवाजाही के लिए किया जाएगा. लेकिन वहीं दूसरी ओर लेन खुलने के बाद किसान आंदोलन पर क्या फर्क पड़ेगा, आइए समझते हैं.
करीब एक महीने पहले खोली थी पहली लेन
करीब एक महीने पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से नेशनल हाइवे 9 को गाजियाबाद से जोड़ने वाले एक लेन को खोल दिया था, जिसके बाद इस लेन पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा था. वहीं दिल्ली से आने वाली इस दूसरी लेन को इमरजेंसी वाहनों के इस्तेमाल के लिए ही खोला जा रहा है.