चंडीगढ़: पंजाब के बरनाला में पुलिस के एक मुख्य आरक्षक की हत्या के मामले में कथित तौर पर शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. यादव ने बताया कि बरनाला पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया. यादव ने बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए गए.
पंजाब पुलिस के मुख्य आरक्षक दर्शन सिंह पर एक भोजनालय में रविवार की रात कुछ लोगों ने हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गयी. सिंह वहां बिल भुगतान से जुड़े एक विवाद को सुलझाने गए थे. प्रदेश पुलिस प्रमुख यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि 'बरनाला पुलिस ने एचसी (मुख्य आरक्षक) दर्शन सिंह की हत्या में शामिल सभी चार आरोपियों को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल एवं दो कारतूस बरामद किए गए हैं.'
उन्होंने कहा कि 'पंजाब पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.' अधिकारियों ने पहले कहा था कि यह घटना चारों आरोपियों और भोजनालय के मालिक के बीच विवाद के बाद हुई थी. बरनाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने कहा कि आरोपी बिल के भुगतान को लेकर बहस कर रहे थे, इसलिए रेस्तरां मालिक ने पुलिस को बुला लिया.