दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Barmer Biparjoy Effect: 24 घंटों में 19 लोग हुए सर्पदंश का शिकार, समय से इलाज मिलने से बची जान - समय से इलाज मिलने से बची सभी की जान

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते राजस्थान का बाड़मेर जिला सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिसके कारण बिलों में रहने वाले सांप लोगों के घरों में घुस रहे हैं. इसी कारण पिछले 24 घंटों में सर्पदंश के 19 केस अस्पताल में पहुंच चुके हैं.

Barmer Biparjoy Effect
बाड़मेर में 24 घंटों में 19 लोग हुए सर्पदंश का शिकार

By

Published : Jun 19, 2023, 3:46 PM IST

बाड़मेर. बिपरजॉय चक्रवात के बाद जिले के रेगिस्तानी इलाके चौहटन में एकाएक सर्पदंश के मामले अचानक से बढ़ गए हैं. पिछ्ले 24 घंटे में सर्पदंश के 19 केस सामने आने से चिकित्सा प्रशासन हरकत में आ गया है. सर्पदंश के पीड़ितों के समय से अस्पताल पहुंचने की वजह से उनकी जान बच गई है. वहीं इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर, 400 गांवों की बिजली गुल, अब बालोतरा में चक्रवात की दस्तक

एक दिन के अंतराल में अचानक बढ़े सर्पदंश के पीड़ितः बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में पिछले 24 घंटे में सर्पदंश के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी हुई है. चौहटन जिला अस्पताल में 19 सर्पदंश के रोगी सामने आए हैं. इसमे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सर्पदंश का शिकार हुए है. गनीमत रही कि इन सभी को समय रहते अस्पताल लाया गया. जिसके चलते इनकी जान बच गई. अस्पताल में भर्ती सर्पदंश के रोगी ने बताया कि बीती रात घर से किसी काम से बाहर निकला ही था कि सांप ने उसे काट लिया था. परिजन अस्पताल लेकर आए हैं और उपचार चल रहा है. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन ने बताया कि बारिश के बाद जिले के चोहटन इलाके में काफी सर्पदंश के मामले उप जिला अस्पताल चौहटन पहुंचे हैं.यह चोहटन के गंगासरा, खारिया राठौड़ान, चाडर, उपरला के आसपास के गांव के मामले है.

ये भी पढ़ेंःCyclone Biparjoy: बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात, अगले 12 घंटे जिले के लिए महत्वपूर्ण

अभी भी 15 लोग अस्पताल में भर्तीःउन्होंने बताया कि इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग 19 लोग सर्पदंश का शिकार हुए हैं. जिसमें 15 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है. यह सभी रोगी खतरे से बाहर हैं. 4 रोगियों को छट्टी दे दी गई हैं. वहीं अस्पताल में एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन की कोई कमी नहीं हैं. सामान्यतः इस इलाके में कोबरा आदि सांपों के काटने के केस मिलते हैं. डॉ. पीसी दीपन के अनुसार बिपरजॉय चक्रवात में तेज बारिश होने की वजह से पहाड़ियों और जमीन के नीचे बिल बनाकर रहने वाले संभवतः पानी के बहाव से जमीन के ऊपर आ गए होंगे. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details