मुंबई :दो महीने पहले उसकी शादी हुई थी और उसने अपने परिवार से वादा किया था कि बार्ज से वापस घर आ कर वह अपने विवाह की तस्वीरों के एलबम को अंतिम रूप देगा. लेकिन वह अपने परिवार से किए गए वादे को पूरा नहीं कर पाया.
....यह किसी कहानी या उपन्यास का अंश नहीं है, बल्कि हाल ही में हुए बार्ज हादसे में मारे गए 37 साल के विशाल कटदारे की भयानक सच्चाई है, क्योंकि परिजनों से किया हुआ उसका वादा अब कभी पूरा नहीं होगा. विशाल बार्ज पी 305 पर मौजूद थे और घर लौटने के सपने देख रहे थे कि इसी दौरान यह बार्ज चक्रवात तौकते की चपेट आकर डूब गया जिससे उनकी मौत हो गई.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अम्बरनाथ शहर के रहने वाले विशाल बार्ज पर क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के रूप में तैनात थे. वह बार्ज पर तैनात उन 37 लोगों में शामिल थे जिनके शव बुधवार को मुंबई के तट पर पहुंचे.
विशाल के मित्र पवन कुलकर्णी ने कहा, 'मैं विशाल को तब से जानता हूं जब हम पांचवी कक्षा में पढ़ते थे. वह एक सामान्य व्यक्ति था जिसे अपने परिवार से प्यार था.' पवन ने बताया, 'अभी दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसके विवाह की तस्वीरों का एलबम भी नहीं बना था. विशाल ने अपने परिवार के सदस्यों से कहा था कि वह बार्ज पर से लौटने के बाद तस्वीरों का चयन करेगा और एलबम को अंतिम रूप देगा. बार्ज को 26 को वापस लौटना था.' कुलकर्णी ने कहा कि जब उसके परिजनों और दोस्तों को उसकी मृत्यु की खबर मिली तो प्रत्येक व्यक्ति स्तब्ध रह गया.
विशाल के परिवार में 80 साल के पिता, 75 साल की मां, उसकी पत्नी, बड़ी बहन और भाई है. भाई बहनों में वह सबसे छोटा था.
कुलकर्णी ने कहा, 'उसके बहुत सारे सपने थे और अपने परिवार के लिए कई चीजें करना चाहता था, लेकिन अब सब समाप्त हो गया.' उन्होंने कहा कि विशाल और उसके 32 साल के सहयोगी दीपक टीके को जब नौसेना ने बचाया तो वह 12 घंटे से पानी में थे .
नौसेना ने महसूस किया कि विशाल अर्द्ध चेतन अवस्था में है किंतु बाद में उसकी मौत हो गई. हालांकि, दीपक जीवित बच गया.
उसके दोस्त ने बताया, 'दीपक ने हमसे कहा कि विशाल ने उसे पीछे से कस कर पकड़ लिया था और बचाए जाने तक वे इसी अवस्था में थे.
उसने कहा कि तैरने के उनके प्रयास के दौरान विशाल ने दीपक को बताया कि यह उसका आखिरी मौका होगा जब वह समुद्र में है और नौकरी के लिए अब कभी वापस नहीं लौटेगा.
कुलकर्णी के अनुसार उन लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद विशाल का शव जेजे अस्पताल से प्राप्त किया.