चंडीगढ़ :डेरा सच्चा सौदा सिरसा के छह श्रद्धालुओं के खिलाफ विशेष जांच दल (Special Investigation Team) ने JMIC कोर्ट में चालान किया. SIT ने गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) के अनादर के मामले में दर्ज प्राथमिकी संख्या 128 में चालान किया, जबकि शुक्रवार को उच्च न्यायालय (High Court) में जारी आदेश के चलते विवादित पोस्टर मामले में दर्ज प्राथमिकी संख्या 117 के चालान पर रोक लगा दी गई.
आरोपी सुखजिंदर सिंह (Sukhjinder Singh ) उर्फ सनी ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
बरगारी षडयंत्र मामले (Bargari conspiracy case) में आरोपी सुखजिंदर सिंह उर्फ सनी ने प्राथमिकी जांच के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
नई SIT द्वारा चल रही जांच पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि SIT आगे की जांच कर सकती है और दोबारा जांच नहीं कर सकती. दरअसल, नई SIT ने सुखजिंदर सिंह उर्फ सनी को अपने लेखन के नमूने उपलब्ध कराने को कहा है.