बरेली: बरेली की अंशिका ने असंभव को संभव कर दिखाया है. कोरोना संक्रमणकाल में जारी लॉकडाउन के दौरान टीवी पर आने वाली रामायण को देखकर अंशिका ने रामायण के 501 पात्रों के नामों को पेपर पर कलावा से लिख दिया. उनके इस कारनामे को देख सभी हैरान रह गए और आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, बरेली के गुलाब नगर की रहने वाली अंशिका अग्रवाल एमए की छात्रा है. छात्रा अंशिका शुरू से ही कुछ अलग करना चाहती थी और उसी को सफल बनाने के लिए वो सोचती रहती थी.
वहीं, जब पूरे देश में कोरोना संक्रमणकाल में लॉकडाउन लगा तो घरों में कैद लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए टीवी पर रामायण का प्रसारण शुरू किया गया था. उसी रामायण के प्रसारण को देखकर छात्रा अंशिका अग्रवाल के मन में कुछ अलग करने की प्रबल इच्छा जागृत हुई और उसने रामायण के पात्रों को कलावा के माध्यम से उतारने के बारे में सोचा. इसके बाद अंशिका ने यूट्यूब पर पूरी रामायण को सुनकर उसके पात्रों के नाम की एक लिस्ट बनाई और उसके बाद रामायण के पात्रों के नामों को कलावा से पेपर पर लिखा.