दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बरेली शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, मचा हड़कंप - शाहजहांपुर में पैसेंजर ट्रेन का इंजन उतरा

शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह बरेली शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन का इमजन पटरी से उतर गया. इससे रेल विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास किया.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर

By

Published : Jul 25, 2023, 1:25 PM IST

शाहजहांपुर:रोजा रेलवे जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब बरेली-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. बताया जा रहा है कि बरेली जाने के लिए ट्रेन का इंजन बोगियों से जुड़ने जा रहा था. इसी दौरान इंजन ट्रैक से नीचे उतर गया. इससे डाउन ट्रैक पर यातायात प्रभावित हुआ. लेकिन, बाद में उसे शुरू कर दिया गया. वहीं, इंजन को पटरी पर लाने के लिए रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. रेल कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद भी इंजन ट्रैक पर नहीं आ पाया.

मंगलवार सुबह जब बरेली शाहजहांपुर पैसेंजर का इंजन बोगिया से जुड़ने के लिए जा रहा था, इसी दौरान वह एक झटके के साथ रेलवे ट्रैक से उतर गया. इंजन के डिरेल होने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इंजन को ट्रैक पर लाने के लिए रेल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की. इस दौरान दिल्ली-लखनऊ जाने वाली अप लाइन की गाड़ियां कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं. लेकिन, बाद में कॉशन के साथ ट्रेनों को निकाला गया. वहीं, 3 घंटे बाद भी अधिकारी और कर्मचारी इंजन को पटरी पर लाने में सफल नहीं हो पाए. अधिकारियों का कहना है कि जल्द इंजन को पटरी पर लाया जाएगा. क्योंकि, यह घटना लूप लाइन पर हुई. इसके चलते यातायात पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.

गौरतलब है कि रोजा में सुबह-सुबह रेल विभाग में हड़कंप मच गया. शंटिंग के लिए जा रही बरेली रोजा पैसेंजर ट्रेन के इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए. चालक ने फौरन ही ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. पावर केविन सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना पर रेल विभाग के अधिकारियो को नीद उड़ गई. आनन-फानन में कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. कई घंटे तक इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जाता रहा.

यह भी पढ़ें:Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसली महिला, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details