बरेली :माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर बरेली रेंज के आईजी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. सद्दाम पर बरेली के अलग-अलग थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह काफी समय से फरार चल रहा है. बरेली पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. सद्दाम और अशरफ के साथ उसके गुर्गों पर जेल में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने, सामान पहुंचाने आदि के मामले में बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा बरादरी थाने में भी सद्दाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. दोनों मुकदमों में सद्दाम फरार चल रहा है. कोर्ट से भी सद्दाम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं.
बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बरेली की जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ ढाई सालों तक बंद रहा था. उसी दौरान जिला जेल में बंद अशरफ से उसके गुर्गे गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करते थे. अशरफ का साला सद्दाम भी गैरकानूनी तरीके से जेल में मुलाकात करता था. बरेली जेल में बंद रहने के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि जेल में बंद अशरफ अपने गुर्गों से जेल अधिकारियों और बंदी रक्षकों की मदद से मुलाकात करता था. मुलाकात के दौरान अभियोजन पक्ष, पुलिस अधिकारियों और गवाहों की हत्या करने की योजना बनाई जाती थी.