बरेली: लव जिहाद का एक और मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में सामने आया है. मुस्लिम युवक आलिम ने आनंद बनकर पहले युवती से दोस्ती की. इसके बाद मंदिर में जाकर युवक ने उसकी मांग में सिंदूर लगाकर उसे अपना बना लिया. इसके बाद शारीरिक संबंध बनाते समय का वीडियो भी बना लिया. फोटो भी खींची. फिर इन्हीं वीडियो और फोटो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा. आलिम हाथ में कलावा बांधता था और टीका भी लगाता था. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
बरेली के एक मुस्लिम युवक ने पहचान छुपाते हुए अपना नाम आलिम से आनंद रखकर साथ में कोचिंग करने वाली युवती को प्यार के झांसे में फंसा लिया. फिर आलिम ने दोस्ती की दुहाई देते हुए मंदिर में ले जाकर युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और अपने दोस्त के कमरे पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाते हुए उसके फोटो खींचे और वीडियो भी बना ली. इसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा.
गर्भवती होने पर युवती आलिम के घर पहुंच गई. तब उसे पता चला कि यह हिंदू लड़का नहीं मुस्लिम है. इसके बाद मुस्लिम युवक और उसके परिजनों ने निकाह और धर्म परिवर्तन करने की बात कही. फिर युवक के परिजनों ने एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया. साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर युवती को पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में जब युवती थाने के चक्कर लगाती रही तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. फिर युवती ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. तब जाकर पुलिस ने आरोपी आलिम, साबिर, वाजिद, नाजिम, शिफा बहन और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शरू कर दी.