दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बरेली में लव जिहाद, आलिम से आनंद बनकर युवती को बनाया हवस का शिकार, फिर कराया गर्भपात - Bareilly Police

बरेली में पुलिस ने लव जिहाद के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आलिम से आनंद बने युवक ने मंदिर में युवती की मांग में सिंदूर लगाकर शादी का वादा किया था. इसके बाद दोस्त के कमरे में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बना लिया.

Bareilly Love Jihad
Bareilly Love Jihad

By

Published : May 31, 2023, 7:48 PM IST

बरेली में सामने आए लव जिहाद के मामले के बारे में जानकारी देते एसपी ग्रामीण राजकुमार

बरेली: लव जिहाद का एक और मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में सामने आया है. मुस्लिम युवक आलिम ने आनंद बनकर पहले युवती से दोस्ती की. इसके बाद मंदिर में जाकर युवक ने उसकी मांग में सिंदूर लगाकर उसे अपना बना लिया. इसके बाद शारीरिक संबंध बनाते समय का वीडियो भी बना लिया. फोटो भी खींची. फिर इन्हीं वीडियो और फोटो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा. आलिम हाथ में कलावा बांधता था और टीका भी लगाता था. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

बरेली के एक मुस्लिम युवक ने पहचान छुपाते हुए अपना नाम आलिम से आनंद रखकर साथ में कोचिंग करने वाली युवती को प्यार के झांसे में फंसा लिया. फिर आलिम ने दोस्ती की दुहाई देते हुए मंदिर में ले जाकर युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और अपने दोस्त के कमरे पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाते हुए उसके फोटो खींचे और वीडियो भी बना ली. इसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा.

गर्भवती होने पर युवती आलिम के घर पहुंच गई. तब उसे पता चला कि यह हिंदू लड़का नहीं मुस्लिम है. इसके बाद मुस्लिम युवक और उसके परिजनों ने निकाह और धर्म परिवर्तन करने की बात कही. फिर युवक के परिजनों ने एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया. साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर युवती को पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में जब युवती थाने के चक्कर लगाती रही तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. फिर युवती ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. तब जाकर पुलिस ने आरोपी आलिम, साबिर, वाजिद, नाजिम, शिफा बहन और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शरू कर दी.

युवती ने पुलिस को बताया कि वह बरेली में कम्यूटर कोचिंग पढ़ने जाती थी. जादौपुर से एक लड़का भी कोचिंग पढ़ने आता था, जिसने अपना नाम आनन्द बताता था. हाथ में कलावा भी बांधता था. हम ज्यादातर साथ-साथ आते-जाते थे. एक दिन उसने उसने मुझसे शादी करने की बात कही. मैं उसके बहकावे में आ गई और वह मुझे 13 मार्च 2022 को सुबह राधा कृष्ण मन्दिर में ले गया और वहां शादी का झांसा देकर मेरी मांग मे सिन्दूर भर दिया.

उसके बाद वह मुझे रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पास अपने दोस्त तालिम के कमरे में ले गया और वहां पर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वह अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देता रहा. इस बीच जब वह गर्भवती हो गई तो वह उसके देवरनिया थाना क्षेत्र के जादौपुर गांव स्थित घर पहुंच गई. जहां पता चला कि उसका सही नाम मुहम्मद आलिम पुत्र मुहम्मद साबिर है.

उसके पिता साबिर, भाई वाजिद तथा नाजिम, बहन शिफा और मां ने पहले उसका गर्भपात करने का दबाव बनाया. सभी ने धर्म परिवर्तन करके निकाह करने का भी दबाव बनाया. आलिम ने एक निजी अस्पताल में 11 मई 2023 को मेरा गर्भपात करा दिया. एसपी ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः सेहरा बांधते-बांधते दूल्हे की अचानक हो गई मौत, बारात की जगह निकली शव यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details