दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बरेली : दूल्हे ने की दहेज की मांग, तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार - उत्तर प्रदेश में बरेली

उत्तर प्रदेश में बरेली में शादी के बीच दूल्हे ने की दहेज में बुलेट की मांग की, जिसके चलते दुल्हन ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया.

दुल्हन ने शादी से किया इनकार
दुल्हन ने शादी से किया इनकार

By

Published : May 29, 2021, 4:56 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बरेली में शादी से पहले दूल्हे को दहेज मांगना महंगा पड़ गया. दरअसल, दहेज की बात सुनकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. तमाम कोशिशों के बावजूद दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई और आखिरकार दूल्हे को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा.

उत्तर प्रदेश के बरेली थाना क्षेत्र के इज्जत नगर निर्वाचन क्षेत्र के परतापुर चौधरी गांव के खलील खान की बेटी कुलसुम बी की शादी सुनवा रानी निवासी छोटा खान के बेटे जीशान खान से होनी थी.

बताया जा रहा है कि लड़की वालों ने फरवरी में सगाई के दौरान भी खूब पैसा खर्च किया था. उस समय दूल्हे ने दहेज की कोई मांग नहीं थी.

मामला उस समय का जब दो दिन पहले बारात पहले से चय समय पर आई, इसलिए दुल्हन के परिवार ने अपनी हैसियत के हिसाब से सारी व्यवस्था की. भोजन और दहेज की भी व्यवस्था की गई.

इस बीच दूल्हे जीशान ने अचानक दुल्हन के परिवार के सामने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की. दुल्हन के पिता ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा कि सभी शोरूम बंद हैं, इसलिए तत्काल बुलेट नहीं खरीदी जा सकती.

दुल्हन ने शादी से किया इनकार

तब जीशान ने कहा कि अगर आप एक बुलेट नहीं खरीद सकते हैं, तो बुलेट के कीमत 2, 30, 000 नकद दे दें. इस बीच कुलसुम के पिता ने रुपये की व्यवस्था की. अपने सम्मान के लिए तीन घंटे में 230,000 रुपये और नकद और दहेज का प्रबंधन किया.

पढ़ें - गुजरात : सूरत में तीन महीने में 1661 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए

इसके बाद अचानक दुल्हन के पिता को हालात बिगड़ने लगी और दुल्हन ने मेहमानों के बीच शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता ने भी अपनी बेटी को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दुल्हन किसी भी हालत में शादी के लिए तैयार नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details