दरभंगा : कोरोना ( Corona In Bihar ) से लड़ने को लेकर चल रहे टीकाकरण ( Corona Vaccine ) अभियान को बढ़ावा देने के लिए अब सभी क्षेत्र के लोग आग आ रहे हैं. ताकि कोरोना महामारी के प्रभाव को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके. इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा ( Darbhanga) जिले के एक सैलून संचालक ( Barber Shop Operator ) द्वारा अनोखी पहल करते हुए वैक्सीन लेते हुए सेल्फी या सर्टिफिकेट दिखाने पर लोगों की मुफ्त में हेयर कटिंग या सेविंग की जा रही है. वहीं वैक्सीनेशन जागरूकता को लेकर सैलून की इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
सेविंग या हेयर कटिंग करा सकते हैं मुफ्त
शहर के बेता चौक स्थित दुकान में हेयर कटिंग करवा रहे अर्जुन कुमार ने बताया कि सैलून संचालक द्वारा लिया गया फैसला बहुत ही उत्साहवर्धक है. यहां पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या टीका लेते हुए सेल्फी दिखा कर मुफ्त में हेयर कटिंग और सेविंग एक बार बनवाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान से लोगों के बीच जागरुकता बढ़ेगी. लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेंगे.