दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : बाल कटाने गए थे पंडित, घर लौटे तो नहीं थी चोटी, मच गया बवाल - नाई के खिलाफ शिकायत

देहरादून में एक पंडित की चोटी काट दी गई. पंडित सैलून में बाल कटवाने गए थे. इसी दौरान नाई ने उनकी चोटी काट दी. मामले में पंडित ने नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पंडित जी की चोटी
पंडित जी की चोटी

By

Published : Aug 9, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 3:09 PM IST

देहरादून :उत्तराखंड की राजधानी केथाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नवादा में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां के सैलून में एक नाई ने बाल काटते समय पंडित की चोटी काट दी. पंडित को चोटी कटने का पता तब चला जब वो घर पहुंचे.

जैसे ही पंडित को पता चला कि नाई ने उनकी चोटी काट दी है, वो वापस नाई की दुकान पहुंचे और जमकर हंगामा किया. नाई ने माफी भी मांगी. बावजूद पंडित का गुस्सा शांत नहीं हुआ. पंडित इतने गुस्से में थे कि वो सीधे थाने पहुंच गए. पंडित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पंडित नवादा में रहते हैं. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार को वो भावेश जेंट्स पार्लर में बाल कटवाने गए थे. बाल काटने के बाद भावेश ने सिर में मेहंदी भी लगाई. इसके बाद पंडित जी घर चले गए.

पढ़ें :शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर डी नोटिफाइड केस, एनओसी को लेकर उठे सवाल

असली मामला यहीं से बढ़ा. घर जाकर पंडित जी को पता चला कि उनकी चोटी भी काट दी गई है. दरअसल, जब वे नहाने गए और उन्होंने सिर पर लगी मेहंदी धोई तो चोटी हाथ पर नहीं लगी. पहले तो वे हक्के-बक्के रह गए. इसके बाद उनकी समझ में पूरा माजरा आया. उन्हें अहसास हो गया कि बार्बर ने उनकी चोटी काट दी है.

चोटी कटने से गुस्साए पंडित तुरंत घर से निकले. सबसे पहले वो नाई के सैलून पहुंचे और जमकर हंगामा किया. नाई को भी अपनी गलती का अहसास हुआ. उसने मामले की नाजुकता को समझते हुए माफी मांगी. लेकिन पंडित जी चोटी कटने से इतने आहत थे कि उन पर नाई की माफी का कोई असर नहीं हुआ. इस दौरान थोड़ा गर्मा-गर्मी भी हो गई. वे सैलून से सीधे थाने पहुंच गए.

नेहरू नगर थाने में नाई के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पंडित की तहरीर के आधार पर नाई भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details