नई दिल्ली :पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (Punjab National Bank Scam) के आरोपी भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बता दें कि 23 मई को मेहुल चोकसी एंटीगुआ से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था, जिसे लेकर मेहुल ने एंटीगुआ में पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके अपहरण में उसकी मित्र बारबरा जबरिका (Barbara Jabarica) ने अहम भूमिका निभाई है, जिसके बाद अब बारबरा जबरिका ने इस पर सफाई पेश की है.
बारबरा जबरिका ने मेहुल चोकसी के 'झूठ' को नकारते हुए कहा कि वो 23 मई की शाम को एंटीगुआ में नहीं थी. बता दें मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है कि उसका अपहरण हुआ था. चोकसी ने शिकायत में कहा कि पिछले एक साल में बारबरा जबरिका के साथ मेरी दोस्ती हो गई थी. 23 मई को उसने मुझे अपने घर पर आने के लिए कहा. जब मैं वहां गया तो प्रवेश द्वार से कई लोग आए और मुझे बेरहमी से पीटने लगे. इस बीच बारबरा ने न मुझे बचाने की कोशिश की और न ही मेरी मदद के लिए बाहर से किसी को बुलाया. इससे साफ है कि वो मेरे किडनैप में आरोपियों के साथ मिली थी.
पढ़ें-चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा : डोमिनिका पीएम
जबरिका ने सफाई देते हुए कहा है कि मुझे बलि का बकरा बनाया गया है. मैं उन्हें (मेहुल चोकसी) पिछले अगस्त से जानती हूं. मैं जॉली हार्बर (Jolly Harbour) में उनसे मिली थी. मैंने एयरबीएनबी (Airbnb) आवास किराए पर लिया था, जहां वे भी रहते थे. उन्होंने मुझे अपना परिचय राज के रूप में दिया था. अगस्त से अप्रैल के बीच वह हमेशा मुझे मैसेज करते रहे, लेकिन इस बीच मैंने एक महीने में सिर्फ एक बार ही उन्हें जवाब दिया. मैं अप्रैल-मई तक द्वीप पर ही थी, इस बीच हमारी रोजाना बातचीत होती थी. हमने एक साथ व्यापार करने के बारे में भी बातचीत की थी.