दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला ग्रेनेड हमला : लश्कर के चार आतंकी, एक सहयोगी गिरफ्तार - Grenade Attack On Baramulla Liquor Shop

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 17 मई को शराब की एक नई दुकान पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था. इस आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे. पुलिस ने बारामूला में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल का फंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

baramulla-grenade-attack
बारामूला ग्रेनेड हमला

By

Published : May 19, 2022, 5:51 PM IST

Updated : May 19, 2022, 7:51 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में शराब की एक दुकान पर हुए ग्रेनेड हमले को 48 घंटे के अंदर गुरुवार को सुझलाने का दावा किया और इस सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास पांच पिस्तौल, 23 ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह आतंकी मॉड्यूल बारामूला में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था.

लश्कर के चार आतंकी, एक सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुर्का पहने एक आतंकवादी ने बारामूला के दीवान बाग इलाके में हाल में खुली एक शराब की दुकान पर 17 मई को ग्रेनेड फेंका था, इसके बाद वह बाइक पर इंतजार कर रहे साथी के संग मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि ग्रेनेड से किए गए हमले में चार लोग जख्मी हो गए थे, जिन्हें पुलिस और सेना के जवानों ने बारामूला स्थित सरकारी मेडकिल कॉलेज में भर्ती कराया है. प्रवक्ता ने बताया कि बाद में एक घायल दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को नाज़ुक हालत में एसकेआईएमएस में स्थानांतरित किया गया हैं जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर विभिन्न सबूतों का मूल्यांकन किया जिस दौरान कई अहम सुराग मिले. उन्होंने बताया, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की गई जिसकी मदद से वारदात से पहले और बाद का घटनाओं के क्रम को फिर से तैयार किया गया. इसके आधार कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. प्रवक्ता ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर कामयाबी मिली और इसके आधार पर लश्कर-ए-तैयबा के कथित 'फॉल्कन स्क्वाड' के चार आतंकवादियों और उनके एक मददगार को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- बारामूला ग्रेनेड हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा, आगे की जांच और गिरफ्तार आतंकवादियों की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई और कई चीज़ों की बरामदगी की गई जिसमें आतंकी हमले में इस्तेमाल की गई बाइक भी शामिल है. प्रवक्ता ने बताया कि शराब की दुकान पर हमला करने से कुछ दिन पहले ही इन आतंकवादियों को हथियारों और विस्फोटकों की खेप मिली थी. उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि यही समूह विभिन्न आतंकी कृत्यों में शामिल रहा है. प्रवक्ता के मुताबिक, इसी समूह ने पिछले साल बारामूला शहर में ग्रेनेड हमले किए थे और बारामूला के आसपास कई स्थानों पर गोलीबारी की थी और प्रतिबंधित हथियारों एवं विस्फोटकों की तस्करी में भी शामिल है.

Last Updated : May 19, 2022, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details