दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला ग्रेनेड हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन - बारामूला हमला परिवार सदस्य विरोध

एक दिन पहले शराब की दुकान पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद उनके परिजनों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को हुए ग्रेनेड हमले में एक की मौत हो गई थी, जबिक तीन अन्य घायल हो गए थे.

Baramulla Grenade Attack: Family Member Protest
बारामूला में ग्रेनेड हमले को लेकर परिवार के सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 18, 2022, 11:14 AM IST

Updated : May 18, 2022, 6:30 PM IST

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शराब की दुकान पर हुए ग्रेनेड हमले के विरोध में परिवार के सदस्यों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. राजौरी के निकट बखर में मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. जम्मू राजौरी पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा.

बारामूला ग्रेनेड हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजौरी के बखर इलाके में ग्रामीणों ने मंगलवार को शराब की दुकान पर किये ग्रेनेड विस्फोट में मारे गए एक स्थानीय व्यक्ति की मौत के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतक के परिवार के सदस्यों और अन्य ग्रामीणों ने राजौरी और पुंछ जिलों को जम्मू प्रांतीय मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और वाहनों की आवाजाही रोक दी.

ये भी पढ़ें- J&K: बारामूला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, तीन घायल

प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को पच्चीस लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मृतक चार बेटी और एक नाबालिग बेटे का पिता था. वह परिवार में अकेला कमाने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थानीय प्रशासन प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपनी मांगें पूरी होने तक धरने से उठने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को नई खुली शराब की एक दुकान पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गये. बारामूला कस्बे के दीवान बाग इलाके में हाल ही में शराब की दुकान खोली गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका. हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान जारी है.

Last Updated : May 18, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details