दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बार एसोसिएशन ने वकीलों के नए चैंबर भवन में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया - Covid Care Center

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के नरेश त्रेहान को पत्र लिखकर उच्चतम न्यायालय के वकीलों के नए चैंबर भवन में काेराेना मरीजों के लिए अस्थायी कोविड देखाभाल केंद्र बनाने की अपील की है.

कोविड
कोविड

By

Published : Apr 30, 2021, 9:16 AM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के नरेश त्रेहान को पत्र लिखकर उच्चतम न्यायालय के वकीलों के नए चैंबर भवन में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्थायी कोविड देखाभल केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया है.

बता दें कि एससीबीए के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने दिल्ली सरकार द्वारा इस तरह का केंद्र स्थापित करने में असमर्थता जताए जाने के बाद अस्पताल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया.

इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय प्रशासन बार निकाय एससीबीए के प्रस्ताव पर सहमत हो गया कि यहां वकीलों के नए चैंबर भवन में कोविड-19 देखभाल केंद्र स्थापित किया जाए.

इसे भी पढ़ें :देश के इन पांच राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ा

जानकारी के अनुसार, इससे पहले उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना से आग्रह किया था कि प्रगति मैदान में वकीलों के नए चैंबर भवन को कोविड देखभाल केंद्र बनाने पर विचार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details