दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ULFA Militant killed in Encounter : असम में मुठभेड़ के दौरान उल्फा उग्रवादी ढेर

असम के तिनसुकिया जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) का एक उग्रवादी मारा गया. सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की.

Militant killed in Assam
असम में उग्रवादी मारा गया

By

Published : Feb 9, 2023, 10:52 PM IST

तिनसुकिया (असम) :असम के तिनसुकिया जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) का एक उग्रवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने कहा कि उदय असोम और मृगांखा असोम के नेतृत्व में उल्फा (आई) के सात से नौ उग्रवादियों के पिछले 8-10 दिनों से मार्गेरिटा और लेखपानी इलाकों में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी.

उन्होंने कहा, 'उग्रवादी तिनसुकिया जिले के एक प्रभावशाली व्यवसायी का अपहरण करने की साजिश रच रहे थे. वे डीजीपी जी.पी.सिंह और आईजीपी (एनईआर) जीतमोल डोले को उल्फा (आई) के खिलाफ लगातार कार्रवाई के लिए निशाना बनाने की भी साजिश रच रहे थे.' दिलीप ने कहा कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के एक अभियान शुरू किया और इस दौरान मालुगांव इलाके में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

उन्होंने कहा, 'उत्तम लहोन उर्फ उदय असोम मौके पर ही मारा गया. वह आईईडी में निपुण था. अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य उग्रवादी वहां से भाग निकले.' अधिकारी ने कहा, 'हमने एक राइफल, दो ग्रेनेड, आईईडी सामग्री, कंबल, एक बैग और दवाएं जब्त की हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें -असम के 5 उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौता, 1 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details