दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद से अमेरिका भेजी जा रही थी ड्रग्स, एनसीबी ने किया रैकेट का किया पर्दाफाश - हैदराबाद से अमेरिका भेजी जा रही थी ड्रग्स

एनसीबी के अधिकारियों ने हैदराबाद से अमेरिका भेजी जाने वाली प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक दवाओं की आपूर्ति के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फार्मा ड्रग्स जब्त किया है.

Banned
Banned

By

Published : May 8, 2022, 2:12 PM IST

हैदराबाद:हैदराबाद से प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति अमेरिका तक की जा रही थी, जिसका एनसीबी ने भंडाफोड़ किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के घर से करीब 3.17 करोड़ रुपये भी जब्त किये गये हैं. एनसीबी ने पाया कि आशीष अवैध इंटरनेट फार्मेसी के जरिए अमेरिका और अन्य देशों को प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति कर रहा था. आशीष जेआर इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड जो डोमलगुडा से अवैध सप्लाई कर रहा था. वहां से उसने अमेरिका और कुछ अन्य देशों में नशीले पदार्थ भेजे हैं.

एनसीबी ने 5 मई को आशीष के घर पर छापेमारी की थी. तब उन्होंने प्रतिबंधित मादक पदार्थ और तीन कराड़ रुपये भी जब्त किये थे. इसके अलावा लैपटॉप, सेल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किये गये हैं. एनसीबी की मानें तो भारत से अमेरिका और अमेरिका के भीतर भी एक हजार से अधिक अवैध डायवर्सन और ड्रग्स का शिपमेंट किया गया. तस्करी की गई साइकोट्रोपिक गोलियों में ऑक्सीकोडोन, हाइड्रोकोडोन, अल्प्राजोलम, डायजेपाम, लोराजेपम, क्लोनाजेपम, जोलपिडेम, ट्रामाडोल आदि शामिल है.

यह भी पढ़ें- कश्मीर के बांदीपुरा से दो 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार

जेआर इन्फिनिटी के कर्मचारी संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों में ईमेल और वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) पर ग्राहकों से संपर्क करते थे और मनोरंजक उपयोग के लिए एनडीपीएस (मादक दवाओं और मनोदैहिक पदार्थ) अधिनियम के तहत कवर की गई दवाओं सहित विभिन्न फार्मा दवाओं की पेशकश करते थे. एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह ने कहा कि एक बार जब ग्राहक उत्पाद और कीमत पर सहमत हो जाते तो कर्मचारियों ने नाम, शिपिंग पता, ईमेल आईडी आदि जैसे ग्राहकों का विवरण एकत्र करके उनके साथ भुगतान लिंक शेयर किया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details