ठाणे : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को बैंकों से कहा कि उन्हें फ्लेक्स ईंधन, बिजली और हाइड्रोजन जैसी स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की खरीद के लिए सस्ता कर्ज देना चाहिए. गडकरी ने महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में एक सहकारी बैंक के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि उनका सपना है कि डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहन अगले चार-पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से हटा दिए जाएं. उन्होंने कहा कि बैंकों को उद्योगों का मूल्यांकन पिछले पांच वर्षों में विभिन्न मापदंडों पर उनके प्रदर्शन के आधार पर करना चाहिए.
पढ़ें: केरल: वाहन के खाई में गिरने से 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत