अजमेर.राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में शनिवार को दिन-दहाड़े इंडियन बैंक में घुसे दो बदमाशों ने बंदूक के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. हेलमेट और मास्क लगाकर घुसे बदमाशों ने बैंक को उड़ाने की धमकी देकर, बंदूक के बल पर करीब 4 लाख की लूट कर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस, जिला स्पेशल टीम मामले की जांच में जुट गई है.
हेलमेट और मास्क लगाए घुसे बदमाश : सीओ सिटी मनीष शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ के खोड़ा गणेश रोड स्थित इंडियन बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है. वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. बैंक कर्मचारी पवन मित्तल ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों बदमाश बैंक पहुंचे, इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था और एक ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. बैंक कर्मचारियों ने उनसे हेलमेट उतारने की बात कही. इतने में ही बदमाशों ने अपनी जेब से बंदूक निकाली और सबको चुप रहने के लिए कहा.