पालघर (महाराष्ट्र) :क्या आपने कभी सुना है कि बैंक मैनेजर ने ही बैंक लूट लिया. सुनने में भले ही अजीब लगे पर ऐसा हुआ है. महाराष्ट्र के पालघर में एक निजी बैंक के पूर्व प्रबंधक पर डकैती और हत्या के आरोप लगे हैं.
दरअसल, पालघर के विरार में आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व मैनेजर ने उसी बैंक में डाका डाल दिया, जिसका कभी वह प्रबंधक हुआ करता था.
वारदात के संबंध में पुलिस का कहना है कि विरार इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व प्रबंधक ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गुरुवार रात सात से आठ बजे के बीच का वक्त चुना.
पुलिस के मुताबिक, डकैती के दौरान बैंक में मौजूद दो कर्मचारियों पर हमला किया गया. हमले में महिला शाखा प्रबंधक की मौत हो गई, जबकि महिला कैशियर घायल हो गईं.
विरार बैंक डकैती के मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि पूर्व शाखा प्रबंधक अनिल दुबे ने आईसीआईसीआई बैंक में डाका डाला और इसी दौरान अनिल दुबे ने प्रबंधक योगिता वर्तक पर चाकू से हमला भी किया. इस हमले में योगिता की मौत हो गई.
पढ़ें :-दिल्ली में टीएमसी विधायक की पत्नी का बैग ले उड़े शातिर बदमाश
पुलिस ने बताया कि गुरुवार करीब 7.30 बजे हुई डकैती की इस वारदात के दौरान अनिल दुबे ने कैशियर श्वेता देवरुख पर भी चाकू से जानलेवा हमला किया. हालांकि, श्वेता बाल-बाल बच गईं. घायल श्वेता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस वारदात का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अनिल दुबे फरार हो गया था. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण दुबे पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अनिल दुबे को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.