दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े ₹12 लाख लूट, बदमाश फरार - गाजियाबाद पीएनबी में डकैती

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात काे अंजाम दिया. शनिवार काे चार बदमाश बैंक में घुसे और कैशियर को गन प्वाइंट पर ले लिया. इसके बाद 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है.

bank robbed in broad daylight
गाजियाबाद में बैंक में लूट

By

Published : Apr 2, 2022, 4:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर में पंजाब नेशनल बैंक की ग्रामीण शाखा में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की. शनिवार काे चार बदमाश बैंक में घुसे और कैशियर को गन प्वाइंट पर लेने के बाद 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दिन के समय यहां पर थोड़ी देर के लिए गार्ड मौजूद नहीं था. इसी बात का फायदा उठाकर बदमाश बैंक में दाखिल हुए और नकदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

गाजियाबाद में पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े ₹12 लाख लूट

गाजियाबाद जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस अपराध को नियंत्रित करने का लगातार दावा कर रही है मगर बढ़ते अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है. हाल ही में गाजियाबाद में 25 लाख रुपये की लूट हुई थी, इस मामले में गाजियाबाद के तत्कालीन एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था.

पंजाब नेशनल बैंक में लूट

इसे भी पढ़ें- स्नैचिंग के मामले में दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 44 मोबाइल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details