दिल्ली

delhi

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग : कुलगाम में आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की हत्या

By

Published : Jun 2, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 10:52 PM IST

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं थम नहीं रही हैं (Target killing in jammu kashmir). अब आतंकियों ने राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर को निशाना बनाया है.

Target killing in jammu kashmir
कुलगाम में आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की हत्या

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के आरेह इलाके में आज सुबह कुलगाम की शाखा इलाकाही देहाती बैंक के बैंक मैनेजर विजय कुमार पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि जिला अस्पताल कुलगाम के एक डॉक्टर ने बताया कि विजय कुमार को अस्पताल में मृत लाया गया था. हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

सीसीटीवी में कैद दहशतगर्द

राज्य के बाहर के रहने वाले लोगों को फिर टारगेट किया गया है. आतंकियों की गोली का निशाना बने विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. उनकी हाल ही में शादी हुई थी. एक हफ्ते में आम नागरिकों पर हमले का ये दूसरा मामला है. इससे पहले 31 मई 2022 को कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में स्कूल परिसर में घुसकर आतंकियों ने शिक्षिका 36 वर्षीय रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह सांबा जिले की रहने वाली थीं, लेकिन कुलगाम के एक सरकारी स्कूल में तैनात थीं.

वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विट किया कि 'विजय कुमार की टारगेट किलिंग के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. एक हमले की निंदा करने और एक मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्वीट करना नियमित बात बनती जा रही है. परिवारों को इस तरह तबाह होते देखना दिल दहला देने वाला है.'

कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन : कश्मीर में हत्या के मामले बढ़ने से लोगों में गुस्सा है. जम्मू में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. गूजर नगर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला. लोगों के गुस्से को देखते हुए जम्मू शहर के संवेदनशील इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. किसी भी कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए मुस्लिम बहुल इलाके गूजर नगर में भारी फोर्स की तैनाती है. गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद प्रदर्शनकारियों ने गूजर नगर इलाके में पथराव और पेट्रोल बम से हमला किया था. इस दौरान सैकड़ों वाहन जल गए थे.

पढ़ें- कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ीं, आतंकियों के निशाने पर हैं आम नागरिक

Last Updated : Jun 2, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details