दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी थी शौकीन, पति रहता था गमगीन, फिर अचानक उठाया ये खौफनाक कदम - खौफनाक कदम

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दमान जिले से ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी का मर्डर करने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, पति अपनी पत्नी के शौकीन मिजाज से परेशान था. इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े भी होते थे.

पति रहता था गमगीन
पति रहता था गमगीन

By

Published : Sep 6, 2021, 5:04 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दमान जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी के शौकों से परेशान होकर उसे गला घोटकर मार डाला. इतना ही नहीं, मर्डर के बाद पति थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के कटक निवासी विप्लब परिडा और इप्सा प्रियदर्शिनी (35) की शादी 2019 में हुई थी. दोनों यहां कंक्सा थानांतर्गत बामुनपड़ा में रहते थे. विप्लब पेशे से बैंक मैनेजर है.

पत्नी की हत्या का आरोपी पति

विप्लब के मुताबिक, शादी के बाद से दोनों में झगड़े होते रहते थे. इप्सा पारिवारिक जीवन के प्रति ध्यान नहीं देती थी. उसे केवल बेवजह की शॉपिंग करने का शौक था और उनके महंगे शॉपिंग का खर्च उठाना विप्लब के लिए मुश्किल हो गया था. यहां तक कि इप्सा हॉलीडे पर जाने की जिद्द करती थी. इप्सा फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहती थी, जिसकी फीस भरने के लिए भी विप्लब पर दबाव डाल रही थी.

पढ़ें :पिता के सामने बेटी को उसके पति ने पीटा, भाई से रहा नहीं गया, फिर देखें क्या हुआ

पत्नी के ऐसे शौकों को पूरा करने के अलावा विप्लब को ऑफिस के साथ-साथ घर का काम भी करना पड़ता था. रविवार को दोनों के बीच इन मुद्दों को लेकर एक बार फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इस बीच विप्लब अपना आपा खो बैठा और इप्सा का गला घोटकर मार डाला.

पुलिस के साथ हत्या का आरोपी

उसने कुत्ते के गले का पट्टा निकाला और उससे इप्सा का गला घोट दिया. इसके बाद वह थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. विप्लब ने पुलिस के सामने यह भी कहा कि मैने अपनी बीवी का मर्डर कर दिया. प्लीज मैरे साथ चलिए.

पुलिस विप्लब को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और इप्सा की बॉडी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.

पुलिस ने विप्लब का बयान दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के बाद पुलिस भी मानती है कि विप्लब अपनी पत्नी की मांगों से तंग आकर इस प्रकार का गलत कदम उठाया है.

इस घटना के बारे में पुलिस ने मृतका के परिवार को सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details