श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में जम्मू-कश्मीर बैंक से अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को दो लाख रुपये लूट लिए. रिपोर्ट में कहा गया है कि बंदूकधारियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक की चंदपोरा शाखा में प्रवेश किया और नकदी लूट ली. इतना ही नहीं बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड की बंदूक भी छीन ली. बदमाशों ने बैंक की शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तहस-नहस कर दिया.
जम्मू-कश्मीर बैंक में दो लाख रुपये की लूट, गार्ड की राइफल भी छीनी - जम्मू कश्मीर के बड़गाम में जम्मू कश्मीर बैंक में लूट
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने एक बैंक से लगभग दो लाख की नकदी लूट ली. साथ ही बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड की 12 बोर की राइफल भी बदमाश लेकर फरार हो गए.
Bank
यह भी पढ़ें-निकिता मर्डर केस : मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को आएगा फैसला
फिलहाल, इस मामले में तफ्तीश जारी है और बंदूक लेकर बैंक में घुसे बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.