दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, अगले सोलह दिनों में 10 दिन रहेगी छुट्टी

अगले चार दिन बैंक की छुट्टी रहेगी इसलिये बैंक संबंधी काम निपटाने में आपको परेशानी हो सकती है. लेकिन अगर दिसंबर महीने में आप बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखिये क्योंकि दिसंबर के बचे हुए 16 दिनों में से 10 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं. देशभर में कहां-कहां, कब-कब होगी छुट्टी ? पढ़िये पूरी ख़बर

बैंक
बैंक

By

Published : Dec 15, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:57 PM IST

हैदराबाद: अगर आने वाले 4 दिनों में आपका बैंक से जुड़ा कुछ काम है तो आपकी प्लानिंग पर पानी फिरने वाला है. क्योंकि आने वाले 4 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. यानि 16 से 19 दिसंबर तक आपके बैंक के काम लटक सकते हैं. वैसे दिसंबर महीने के बचे हुए दिनों में से भी ज्यादातर दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिये अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये ख़बर आपके लिए है.

16 और 17 दिसंबर को बैंकों की हड़ताल

16 और 17 दिसंबर यानि गुरुवार और शुक्रवार को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल है. इन दोनों दिन सरकारी बैंकों की हड़ताल है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस हड़ताल का सीधा असर बैंक के कामकाज पर पड़ेगा, जिससे आम लोगों को मुश्किलें आना लाजमी है. UFBU यानि United Forum of Bank Unions के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं.

18 दिसंबर और 19 दिसंबर

18 दिसंबर यानि शनिवार को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी है, इस दिन शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे और 19 दिसंबर को रविवार है.

अगले 16 दिनों में 10 दिन बैंक बंद

दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है और इस महीने के अब 16 दिन बचे हैं. लेकिन इन 16 दिनों में से भी 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिये बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी लेकर ही बैंक का रुख कीजिए क्योंकि बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन है.

तारीख क्यों बंद रहेंगे बैंक कहां बंद रहेंगे
16 दिसंबर बैंक हड़ताल देशव्यापी
17 दिसंबर बैंक हड़ताल देशव्यापी
18 दिसंबर यू सो सो थाम की डेश एनिवर्सरी शिलॉन्ग
19 दिसंबर रविवार सभी जगह
24 दिसंबर क्रिसमस आइजोल
25 दिसंबर क्रिसमस और चौथा शनिवार देशव्यापी
26 दिसंबर रविवार सभी जगह
27 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन आइजोल
28 दिसंबर यू किआंग नांगबाह शिलॉन्ग
31 दिसंबर न्यू इयर ईव आइजोल

ये भी पढ़ें: बैंकों को बैड लोन की वजह से ₹2.85 लाख करोड़ का नुकसान, दो दिन की हड़ताल का आह्वान

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details