दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगस्त महीने में 18 दिन रहेंगे बैंक बंद, एक नजर छुट्टियों पर

अगले सप्ताह सोमवार से अगस्त महीने की शुरुआत हो रही है. इस महीने में बैंकों में 18 दिनों की छुट्टी रहने वाली है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्थिति है. लेकिन कुछ छुट्टियां ऐसी हैं, जिस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहने वाला है. एक नजर. (bank holidays in August).

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jul 29, 2022, 7:15 PM IST

नई दिल्ली : अगस्त महीने में 18 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई बैंकों में छुट्टियों को तय करता है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां तय होती हैं. अगस्त महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे, एक नजर. (bank holidays in August).

01 अगस्त - सिक्किम में द्रुपका शेजी की छुट्टी, यहां बैंक रहेंगे बंद.

07 अगस्त- रविवार.

08 अगस्त- मुहर्रम, जम्मू-कश्मीर के बैंक रहेंगे बंद.

09 अगस्त - मुहर्रम की छुट्टी के कारण दिल्ली समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में बैंक बंद.

11 अगस्त- रक्षा बंधन, सभी बैंक बंद.

13 अगस्त- दूसरा शनिवार.

14 अगस्त - रविवार.

15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस.

16 अगस्त- पारसी नववर्ष की वजह से नागपुर और मुंबई में बैंक बंद.

18 अगस्त- जन्माष्टमी.

19 अगस्त- जन्माष्टमी (कुछ प्रमुख शहरों में). अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला.

20 अगस्त- कृष्णाटमी के कारण हैदराबाद में बैंक बंद.

21 अगस्त - रविवार.

27 अगस्त- चौथा शनिवार.

28 अगस्त- रविवार.

29 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद.

31 अगस्त- गणेश चतुर्थी, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक में बैंक बंद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details