दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चूड़ी पर प्रतिबंध : कर्नाटक सरकार का कहना है कि केंद्र ने जारी किए हैं दिशा-निर्देश

कर्नाटक में 'चूड़ियों को लेकर राजनीति' तेज है. मध्याह्न भोजन महिला कर्मियों के लिए चूड़ियों पर प्रतिबंध की गाइडलाइन को लेकर केंद्र और राज्य में खींचतान है. पढ़ें पूरी खबर.

Karnataka CM
कर्नाटक सीएम

By

Published : Jul 16, 2023, 10:36 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि मध्याह्न भोजन महिला कर्मियों के लिए चूड़ियों पर प्रतिबंध की गाइडलाइन केंद्र सरकार की ओर से दी गई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि 'ऐसा प्रचार किया गया है कि कांग्रेस सरकार ने मध्याह्न भोजन महिला श्रमिकों के लिए चूड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया है और इस संबंध में गलत जानकारी तेजी से फैल रही है.दरअसल, केंद्र सरकार ने पोषण योजना के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं और मध्याह्न भोजन महिला श्रमिकों के चूड़ी पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है.'

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक पेज पर ट्वीट किया गया, 'यह झूठी खबर व्यापक रूप से फैलाई जा रही है कि राज्य सरकार ने मध्याह्न भोजन कर्मियों के चूड़ियां पहनने पर प्रतिबंध लगाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने पोषण योजना को लेकर गाइडलाइन जारी कर मध्याह्न भोजन कर्मियों के कंगन पहनने पर रोक लगा दी है.'

मीडिया के कुछ वर्गों ने बताया था कि राज्य शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करने वाली महिला श्रमिकों के लिए चूड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के दिशानिर्देश लेकर आया है.इसने विवाद पैदा कर दिया था और धीरे-धीरे सांप्रदायिक मोड़ ले रहा था, जिसके कारण कांग्रेस सरकार की फैक्ट चेक टीम ने घोषणा की कि रिपोर्टें निराधार हैं और दिशानिर्देश वास्तव में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए थे.

इस रिपोर्ट के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नलिन कुमार कतील ने दो दिन पहले इस बारे में ट्वीट किया था. 'हिंदुओं के खिलाफ हमेशा जहर उगलने वाली कांग्रेस सरकार का एक और घृणित आदेश सामने आया है. पता नहीं जिन कांग्रेसियों ने कहा कि मध्याह्न भोजन बनाने वालों को कंगन नहीं पहनने चाहिए, क्या वे खुद कंगन पहनना चाहते हैं. हिंदू रीति-रिवाजों को दबाने के आपके प्रयासों पर शर्म आती है.'

कतील के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक कांग्रेस ने कहा, 'नलिन कुमार को अपनी ही सरकार द्वारा बनाए गए नीति नियमों की जानकारी नहीं होना सांसद के पद के लिए कलंक है. स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 2020 में आदेश जारी किया था कि मध्याह्न भोजन के कर्मचारी खाना बनाते समय अपने हाथों पर नेल पॉलिश न लगाएं और चूड़ियां न पहनें.'

ये भी पढ़ें-

Congress-led alliance meeting on July 18: कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक में विपक्षी दलों की एकता बैठक की तैयारी का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details