नई दिल्ली/नोएडा :पाकिस्तान की सीमा हैदर का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब बांग्लादेशी महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ पति की तलाश में नोएडा पहुंच गई है. महिला का कहना है कि भारत के नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने तीन साल पहले उससे शादी किया और कुछ समय पहले वहां से चला आया. इसके बाद फिर वह वापस नहीं लौटा. महिला का का एक वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला अपने पति की तलाश में भारत आने की बात कह रही है.
पुलिस की गाड़ी में बैठी बांग्लादेशी महिला के आसपास महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं. इस मामले को लेकर महिला ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत भी दी है. जिसकी जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं. शिकायत में महिला ने बताया कि सौरभकांत तिवारी नामक एक व्यक्ति ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ शादी की थी. अब सौरभकांत उसे छोडक़र भारत वापस आ गया. शादी के बाद महिला और सौरभ का एक बेटा भी हुआ है.
महिला का आरोप है कि सौरभ पहले से शादीशुदा था और उसने इस बात को उससे छिपाया था. सौरभकांत बांग्लादेश में जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका, बांग्लादेश में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था. महिला ने पुलिस को अपने व अपने बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं.