दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: प्रेम जाल में फंसाकर खींचता था लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, फिर करता था ब्लैकमेल.. आरोपी बांग्लादेशी गिरफ्तार - Bhojpur SP Pramod Kumar Yadav

बिहार के भोजपुर में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हुआ है. उस पर लड़कियों की अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इसी साल मई में नवादा थाने में बांग्लादेश के रहने वाले इस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. छानबीन के बाद पुलिस ने उसे गया में रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

भोजपुर में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
भोजपुर में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2023, 5:58 PM IST

आरा: बिहार के आरा में पुलिस ने लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और उनकी गंदी तस्वीर खींचकर ब्लैकमेल करने वाले एक बांगलादेशी युवक को गिरफ्तार कियाहै. उसके पास से पुलिस ने उसका पासपोर्ट, पैन कार्ड, लड़कियों के वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल फोन के अलावा अन्य कुछ सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:Bangladeshi Arrest In Bihar: 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

गया से आरोपी गिरफ्तार:पकड़े गए बांग्लादेशी युवक के मोबाइल फोन में कई भारतीय लड़कियों के कॉन्टेक्ट नंबर और उनकी तस्वीरें भी है. जिन्हें वो ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम ऐंठने का काम करता था. भोजपुर पुलिस की विशेष टीम ने आरा नवादा थाना में एक पीड़ित युवती की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर काफी प्रयास के बाद आरोपी बांग्लादेशी युवक को गया जिले के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

पीड़िता की मां ने दर्ज कराई शिकायत: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उसकी गिरफ्तारी का जानकारी दी. पुलिस कप्तान ने बताया कि आरा नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी महिला ने 19 मई 2023 को नवादा थाने में बांग्लादेश के रहने वाले एक अपूर्वा नाम के नागरिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

लड़की की अश्लील फोटो खींचकर करता था ब्लैकमेल:लिखित प्राथमिकी में बताया गया था कि अपूर्वा नाम का एक युवक उनके मोबाइल नंबर और भतीजा और बेटी के मोबाइल नंबर पर कॉल करके धमकी देता था कि उसकी बेटी की अश्लील फोटो और वीडियो उसके पास है. महिला के मुताबिक उसके बदले में आरोपी पैसे की डिमांड करता था. नहीं देने पर वह तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देता था.

आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला: एसपी ने बताया कि जब पुलिस ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए इसका अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि अपूर्वा का असली नाम अपूर्वा बैरागी उर्फ दीपक कुमार है, जो बांग्लादेश के गोपालगंज जिले के कोटालीपाड़ा थाना अन्तर्गत धरावसाही गांव निवासी अधीर बैरागी का बेटा है.

निजी क्लीनिक में करता था काम: एसपी ने बताया कि आरोपी युवक बांग्लादेश से आकर यहां किसी निजी क्लीनिक में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम करता था. इसी दौरान प्राथमिकी दर्ज कराने वाली महिला की बेटी और उसके साथ प्रेम प्रसंग का सिलसिला शुरू हुआ. जिसमें वह युवती को झांसे में लेकर उसका गंदी तस्वीर बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा.

"पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मोबाइल टावर लोकेशन के जरिए आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन पुलिस जब उसे आरा ला रही थी, इसी बीच वो उन्नाव में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस टीम उसी वक्त से आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को अचानक सूचना मिली कि वो ट्रेन में बैठकर गया के रास्ते भाग रहा है. जहां हमारी भोजपुर जिले की स्पेशल टीम ने गया रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर बांग्लादेशी युवक अपूर्वा बैरागी उर्फ दीपक कुमार को धर दबोचा"- प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर

आरोपी युवक ने स्वीकारा जुर्म:पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपने बयान में स्वीकार किया कि वह कई भारतीय लड़कियों को प्रेम जाल में अब तक फंसा चुका है और उनकी गंदी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उनसे और उनके परिवार वालों से पैसे ऐंठने का काम भी करता है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने के साथ-साथ उसे जेल भेजने और इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए मुख्यालय में रिपोर्ट भेजने की भी प्रक्रिया में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details