दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिरान कलियर से संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 11 साल से अवैध रूप से भारत को बना रखा था ठिकाना, गुजरात कनेक्शन भी मिला - हरिद्वार न्यूज

Uttarakhand Police arrested Bangladeshi citizen उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की के पास पिरान कलियर में इन दिनों दरगाह साबिर पाक का 755वां सालाना उर्स मेला चल रहा है. इसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं. ऐसे में पुलिस वहां चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुई है. इस दौरान पुलिस ने एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है, जो 2012 से भारत में अवैध तरीके से रह रहा था. Bangladeshi citizens arrested

Bangladeshi citizens arrested
पिरान कलियर से संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 4:08 PM IST

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस और खुफिया विभाग (LIU) की टीम को बड़ी सफतला मिली है. टीम ने संदिग्ध बांग्लादेशी को पकड़ा है. आरोपी के पास से पुलिस को कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ, इसलिए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पहले उससे पूछताछ की और फिर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

दरअसल, इन दिनों पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक का 755वां सालाना उर्स मेला चल रहा है. उर्स मेले में देश-विदेश से जायरीन पहुंचते हैं, जिसको लेकर पुलिस और खुफिया विभाग चप्पे-चप्पे पर संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है. इसी के चलते मंगलवार की देर रात पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया.
पढ़ें-तमंचे के साथ फेसबुक पर अपलोड की रील, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने खुद को गुजरात का निवासी बताया. हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो आरोपी ने पूरी सच्चाई बता दी. उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम शेख अब्दुल रफीक (पुत्र शेख अब्दुल अजीज उम्र 48 साल) है. वो मोनी ग्राम पोस्ट जिला बागेरहाट डिवीजन खुलना बांग्लादेश का रहने वाला है.

आरोपी साल 2012 से भारत में रह रहा है. वो 2012 में गुजरात आया था, जहां उसने मजदूरी की. दो दिन पहले वो गुजरात से ट्रेन में कलियर आया था. हालांकि, पुलिस अभी भी उससे गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है. हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details