मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर से एक बांग्लादेशी को इमिग्रेशन विभाग ने गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी नागरिक से केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ में जुटी है. उसके पास से मिला बांग्लादेशी पासपोर्ट वर्ष 2019 में ही एक्सपायर हो चुका है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बाताया कि केंद्रीय और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. शरुआती जांच में जो बात निकलकर सामने आई है, उममें बताया जा रहा कि वो साउथ कोरिया जाने के लिए रक्सौल बॉर्डर पर स्थित इमिग्रेशन ऑफिस से भारतीय पासपोर्ट पर एनओसी लेने के लिए आया था.
ये भी पढ़ें- Rajasthan : प्रेमी के लिए बांग्लादेश से अनूपगढ़ पहुंची हबीबा, कहा- नहीं जाऊंगी वापस
बांग्लादेशी नागरिक इंडो नेपाल बॉर्डर पर पकड़ाया : इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीती शाम भारत में प्रवेश करते समय एक बांग्लादेशी नागरिक को विभाग ने पकड़ा. जिसके पास से बंग्लादेशी पासपोर्ट के अलावा उसका भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक भारतीय पासपोर्ट और वोटर आईडी बरामद हुआ है. साथ ही 36 हजार बीस रुपया भारतीय करेंसी, दो सौ रुपये नेपाली नोट और चार लाख 90 हजार कोरियन नोट बरामद हुआ है. उसकी पहचान रोनल बरुआ के रूप में हुई है. गिरफ्तार शख्स का पासपोर्ट 04 मार्च 2014 को जारी हुआ था, जो कि 03 मार्च 2019 तक वैध था.
जांच एजेंसियां कर रहीं पूछताछ : गिरफ्तार बंग्लादेशी नागरिक रोनल बरुआ बंग्लादेश के चिटगांव के रंगुनिया का रहने वाला है. रोनल बरुआ बौद्ध भिक्षु बनकर बोधगया में रह रहा था. पूर्व में वह भारतीय पासपोर्ट से मलेशिया, ताईवान, वियतनाम और वर्मा भी घूम चुका है. जानकारी के अनुसार रोनल बरुआ दक्षिण कोरिया जाने के लिए 15 सितंबर को काठ्मांडू गया था, जहां उसे बताया गया कि पहले भारतीय आव्रजन विभाग से एनओसी लेनी होगी. तब साउथ कोरिया जा सकता है, इसके बाद वह रक्सौल बॉर्डर पर स्थित आव्रजन विभाग (इमिग्रेशन) में भारतीय पासपोर्ट पर एनओसी लेने के लिए आया था.
"इमिग्रेशन विभाग के लोगों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. वो साउथ कोरिया जाने के लिए अपने भारतीय पासपोर्ट पर एनओसी लेने के लिए रक्सौल आया था. उसके पास से दो भारतीय आधार कार्ड, एक भारतीय पैनकार्ड, एक भारतीय पासपोर्ट, एक बंग्लादेशी पासपोर्ट, एक कैनेडियन वीजा, भारतीय करेंसी, नेपाली नोट और कोरियन नोट, एक एप्पल का मोबाइल और तीन बैग बरामद हुए है. उससे पूछताछ की जा रही है"-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
कैसे बना भारतीय आधार और पैन कार्ड?: गिरफ्तार रोनल बरुआ खुद के बौद्ध भिक्षु होने का दावा कर रहा है. शुरुआती पूछताछ में रोनल ने कुछ समय से बोधगया में रहने की बात स्वीकारी है. रोनल के बंग्लादेश से भारत आने और भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं वोटर आईडी किसके सहयोग से कैसे बनवाया, इस संबंध में केंद्रीय और अन्य सुरक्षा एजेंसियां रोनल से पूछताछ कर रही हैं.