कोलकाता:बांग्लादेशी ब्लॉगर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी फैजल अहमद, शाहीन मजूमदार की पहचान के साथ कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त था, जिसमें असम में आतंकी गतिविधियों को मजबूत करना भी शामिल था.
एसटीएफ के जासूसों ने यह दावा किया है कि यह शख्स जाली नोटों के गोरखधंधे में भी शामिल था. यह खुलासा आरोपी से पूछताछ के बाद हुआ. उसके नेतृत्व में अल कायदा के असम मॉड्यूल ने अपना आधार मजबूत किया था और ऑपरेशन के लिए बराक घाटी को चुना गया था. मामले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस कई केंद्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क में थी. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी फैजल मेडिकल का छात्र था, जो बाद में अल-कायदा की अन्य एक संगठन अंसारउल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से लगातार संपर्क में था.