दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश ने भारत के पूर्वोत्तर में शांति सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई : पूर्व एनएसजी प्रमुख - Peace in Indias Northeast

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जयंतो नारायण चौधरी ने दावा किया है कि भारत अपने पूर्वोत्तर में सुरक्षा के मुद्दे को 'नियंत्रित और प्रबंधन' कर पाया क्योंकि इसमें बांग्लादेश का भी योगदान है जिसने बहुत मदद की है. बांग्लादेश की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी ने कहा कि पड़ोसी देश सुरक्षा के मामले में भारत का शानदार साझेदार रहा है.

पूर्व एनएसजी प्रमुख
पूर्व एनएसजी प्रमुख

By

Published : Jun 8, 2022, 12:05 PM IST

कोलकाता : राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जयंतो नारायण चौधरी ने दावा किया है कि भारत अपने पूर्वोत्तर में सुरक्षा के मुद्दे को 'नियंत्रित और प्रबंधन' कर पाया क्योंकि इसमें बांग्लादेश का भी योगदान है जिसने बहुत मदद की है. बांग्लादेश की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी ने कहा कि पड़ोसी देश सुरक्षा के मामले में भारत का शानदार साझेदार रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में जो हमारी समस्या थी वे सभी नियंत्रित और प्रबंधित हैं और ऐसा काफी हद तक बांग्लादेश की वजह से हुआ है.

पढ़ें: NSG विस्फोटकों का पता लगाने के लिए खरीदेगी हाईटेक उपकरण

जबसे हमने आश्रयों पर नजर रखनी शुरू की है तब से पूर्वोत्तर का लगभग हर राज्य शांत है. चौधरी ने कहा कि जब मैं कलकता (अब कोलकाता) में पांच-छह साल तक तैनात था, तब बांग्लादेश की आरएबी (रैपिड एक्शन बटालियन) ने अनौपचारिक मदद की थी... मेरे पास आभार प्रकट करने के लिए शब्द नहीं थे. चौधरी असम पुलिस के महानिदेशक की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि सभी स्तरों पर अब तक बांग्लादेश भारत के सुरक्षा मामलों में शानदार साझेदार रहा है, जितना बांग्लादेश ने पूर्वोत्तर भारत के लिए किया है उतना किसी ने नहीं किया है.

पढ़ें: मुंबई आतंकी हमलों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने वाले पूर्व एनएसजी प्रमुख का निधन

चौधरी ने साझा संस्कृति के मद्देनजर दोनों देशों के लोगों की आवाजाही आसान बनाने की वकालत की. बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त के सलाहकार सिकदर मोहम्मद अशरुफुर रहमान ने कहा कि बांग्लादेश का लक्ष्य वर्ष 2026 तक विकासशील देश और वर्ष 2041 तक विकसित देश बनना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details